Wednesday, May 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. #BlackMoney: 20 महीने में पता चला 16,000 करोड़ रुपए की अघोषित आय का, जब्‍त हुई 1,200 करोड़ की संपत्ति

#BlackMoney: 20 महीने में पता चला 16,000 करोड़ रुपए की अघोषित आय का, जब्‍त हुई 1,200 करोड़ की संपत्ति

सरकार को पिछले 20 महीने में 16,000 करोड़ रुपए काला धन का पता चला है। जबकि सरकार ने इस दौरान 1,200 करोड़ रुपए की परिसंपत्ति जब्त की है।

Abhishek Shrivastava Abhishek Shrivastava
Updated on: December 23, 2015 14:19 IST
#BlackMoney: 20 महीने में पता चला 16,000 करोड़ रुपए की अघोषित आय का, जब्‍त हुई 1,200 करोड़ की संपत्ति- India TV Paisa
#BlackMoney: 20 महीने में पता चला 16,000 करोड़ रुपए की अघोषित आय का, जब्‍त हुई 1,200 करोड़ की संपत्ति

नई दिल्ली। सरकार को पिछले 20 महीने में 16,000 करोड़ रुपए काला धन का पता चला है। जबकि सरकार ने इस दौरान 1,200 करोड़ रुपए की परिसंपत्ति जब्त की है। राजस्व सचिव हसमुख अधिया ने कहा कि सरकार द्वारा उठाए गए कदमों का असर दिखना शुरु हो गया है। अधिया ने कहा, मौजूदा सरकार काले धन के मुद्दे पर बेहद गंभीर है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री अरूण जेटली ने कई बयानों में यह साफ किया है कि यह सरकार काला धन रखने वालों पर कार्रवाई की कोई कोशिश नहीं छोड़ना चाहती।

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने 774 मामले किए दर्ज

हसमुख अधिया ने कहा, 2014-15 से 2015-16 (नवंबर तक) के बीच आयकर विभाग ने अपनी प्रवर्तन पहलों के जरिए 16,000 करोड़ रुपए से अधिक अघोषित राशि का पता लगाया और 1,200 करोड़ रुपए की परिसंपत्ति जब्त की। उन्होंने कहा, अभियोजन पक्ष ने सितंबर 2015 तक 774 मामले दर्ज किए। उन्होंने कहा कि अघोषित राशि के मामले में पाक-साफ होने के संबंध में 90 दिन की विशेष सुविधा शामिल है। इसके तहत 4,160 करोड़ रुपए से अधिक राशि का खुलासा हुआ है और सरकार को महीने के अंत तक कर और दंड के तौर पर 2,500 करोड़ रुपए मिलने की उम्मीद है।

काले धन को लेकर सरकार गंभीर

विदेश में जमा गैरकानूनी धन से निपटने के लिए सरकार ने काला धन (अघोषित विदेशी आय एवं परसंपत्ति) एवं कराधान अधिनियम 2015 लागू किया जिसके तहत सख्त दंड और जेल का प्रावधान है। गैरकानूनी तौर पर विदेश में धन जमा करने वालों को एकमुश्त अनुपालन सुविधा प्रदान की गई ताकि वे 60 फीसदी कर और दंड का भुगतान कर नए कानून के प्रावधानों से बच सकें। तीन महीने की अनुपालन सुविधा के तहत कुल मिलाकर 4,160 करोड़ रुपए के 635 खुलासे किए गए। उन्होंने कहा, जिन्होंने काला धन अधिनियम के तहत खुलासे किए हैं उनके लिए आयकर अदा करने की आखिरी तारीख 31 दिसंबर, 2015 है। हमें उम्मीद है कि इस साल कर के तौर पर करीब 2,500 करोड़ रुपए मिलेंगे।

सरकार ने उठाए ये कदम

सरकार द्वारा काले धन पर लगाम लगाने संबंधी पहलों के बारे में उन्होंने कहा कि निश्चित सीमा से अधिक धन के हस्तांतरण के लिए पैन मुहैया कराने की अनिवार्यता गैरकानूनी आय कानूनी आय का पता लगाने का जरिया है। इसके अतिरिक्त सरकार ऐसे मामलों में कार्रवाई शुरू करेगी जिनमें निश्चित सूचना मिली है। अधिया ने कहा, अन्य देशों की सरकारों से निवासी करदाताओं के बोर में और सूचना प्राप्त करने की हमारी कोशिश को 2016 में और बल मिल सकता है। इसके अलावा कर संबंधी अंतरराष्ट्रीय सहयोग अब रफ्तार पकड़ रहा है और सूचनाओं के स्वाभाविक आदान-प्रदान पर बहुस्तरीय समझौता अंतिम स्वरूप ले रहा है। अमेरिका के साथ विदेशी खाता कर अनुपालन अधिनियम (फाटका) पर हुई संधि के तहत भारत को सूचना मिलनी शुरू हो गई है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement