Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. पेंशन की धनराशि जल्द ही आईपीओ, एनएसई-200 कंपनियों में निवेश की जा सकेगी: पीएफआरडीए

पेंशन की धनराशि जल्द ही आईपीओ, एनएसई-200 कंपनियों में निवेश की जा सकेगी: पीएफआरडीए

फिलहाल पेंशन फंड मैनेजे सिर्फ ऐसे शेयरों में निवेश कर सकते हैं जिनका मार्केट कैप 5000 करोड़ रुपये अधिक है। विकल्पों को बढ़ाने के लिये अब टॉप 200 शेयरों में निवेश किया जा सकता है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : July 20, 2021 19:55 IST
IPO में भी निवेश की जा...- India TV Paisa
Photo:PTI

IPO में भी निवेश की जा सकेगी पेंशन की धनराशि

नई दिल्ली। शीर्ष पेंशन नियामक पीएफआरडीए के एक अधिकारी ने मंगलवार को कहा कि पेंशन फंड मैनेजर (पीएफएम) को जल्द ही प्रारंभिक सार्वजनिक पेशकशों (आईपीओ) और प्रमुख शेयरों में निवेश करने की अनुमति दी जाएगी। पेंशन नियामक और विकास प्राधिकरण (पीएफआरडीए) के अध्यक्ष सुप्रतिम बंद्योपाध्याय ने संवाददाताओं से कहा कि नियामक का लक्ष्य सेवानिवृत्ति कोष के सदस्यों की संख्या में बढ़ोतरी करना है। इस समय पीएफएम इक्विटी हिस्से को सिर्फ ऐसे शेयरों में निवेश कर सकते हैं, जिनका बाजार पूंजीकरण 5,000 करोड़ रुपये से अधिक है और जो विकल्प तथा वायदा खंड में कारोबार के योग्य हैं। बंद्योपाध्यान ने कहा कि इससे फंड प्रबंधकों के लिए अवसर सीमित हो जाते हैं। उन्होंने एवेन्यू सुपरमार्केट का उदाहरण दिया, जहां पीएफएम प्रतिबंधों के कारण निवेश नहीं कर सकते थे। 

उन्होंने कहा, ‘‘हम दो या तीन दिनों में नए नियमों को अधिसूचित करेंगे, जो उन श्रेणियों पर अधिक उदार रुख रखते हैं, जहां इक्विटी निवेश किया जा सकता है।’’ उन्होंने कहा कि नए नियमों के तहत पीएफएम आईपीओ, फॉलो-ऑन सार्वजनिक पेशकश, बिक्री पेशकश में निवेश कर सकेंगे। इसके अलावा एनएसई और बीएसई पर कारोबार करने वाले शीर्ष 200 शेयरों में भी निवेश की इजाजत दी जाएगी। बंद्योपाध्याय ने जोर देकर कहा कि वह व्यक्तिगत रूप से इक्विटी में अधिक निवेश के पक्षधर हैं, हालांकि जोखिमों को कम करने के लिए जरूरी निर्देश बने रहेंगे। एनपीएस ग्राहकों की कुल संख्या 4.37 करोड़ है, जिसमें से अधिकतम 2.90 करोड़ अटल पेंशन योजना के तहत हैं। बंद्योपाध्याय ने कहा, ‘‘हम वित्त वर्ष 2021-22 में सदस्य आधार को एक करोड़ बढ़ाने का लक्ष्य बना रहे हैं, जिसमें एपीवाई के 90 लाख सदस्य होंगे।’’ 

यह भी पढ़ें: IOC के  नाम पर मिल रहे इन फर्जी ऑफर से रहें सावधान, गंवा देंगे अपनी जमा पूंजी

यह भी पढ़ें: बिना निवेश घर बैठे कमाई का मौका दे रही ICICI डायरेक्ट, जानिये क्या है ये पार्ट टाइम जॉब

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement