Friday, April 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. दूरसंचार कंपनियों की प्रीमियम योजनाओं पर दो सप्ताह में रुख को अंतिम रूप देगा ट्राई: सूत्र

दूरसंचार कंपनियों की प्रीमियम योजनाओं पर दो सप्ताह में रुख को अंतिम रूप देगा ट्राई: सूत्र

टीडीसैट ने शुक्रवार को वोडाफोन आइडिया के मामले में ट्राई के आदेश पर रोक लगाई है

India TV Paisa Desk Edited by: India TV Paisa Desk
Published on: July 20, 2020 21:21 IST
Preference plan probe - India TV Paisa
Photo:GOOGLE

Preference plan probe 

नई दिल्ली। दूरसंचार कंपनियों के प्राथमिकता के आधार पर 4जी नेटवर्क उपलब्ध कराने की प्रीमियम योजना की पड़ताल दूरसंचार नियामक की शीर्ष प्राथमिकता है और वह अगले दो सप्ताह मे मामले पर अपने रुख को अंतिम रूप दे देगा। भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) के एक सूत्र ने यह कहा। दूरसंचार विवाद निपटान एवं अपीलीय न्यायाधिकरण (टीडीसैट) ने शुक्रवार को वोडाफोन आइडिया के मामले में ट्राई के हाल के आदेश पर रोक लगा दी। ट्राई ने अपने आदेश में कंपनी से प्राथमिकता वाली योजना रेडएक्स के तहत प्राथमिकता के आधार पर 4जी नेटवर्क की पेशकश फिलहाल रोकने को कहा था। हालांकि, टीडीसैट ने यह भी साफ किया कि ट्राई इस मामले की जांच करे और नैसर्गिक न्याय की जरूरत को सुनिश्चित करने के बाद यथाशीघ्र कानून के अनुसार अंतिम आदेश दे। मामले में वोडाफोन आइडिया लि.(वीआईएल) को अपनी स्थिति स्पष्ट करने का मौका भी दिया जाने की भी बात कही गई।

ट्राई सूत्र ने पीटीआई-भाषा से कहा कि नियामक के लिये योजना की समीक्षा शीर्ष प्राथमिकता में शामिल है और इस मामले में वह लगभग दो सप्ताह में अपने विचारों को अंतिम रूप दे देगा। सूत्र ने कहा कि काफी कुछ इस बात पर निर्भर करेगा ट्राई को वीआईएल और भारती एयरटेल से किस हद तक जानकारी और आंकड़े मिलते हैं। नियामक जितनी जल्दी होगा, इस मामले में अपना अंतिम रुख तय करेगा। भारती एयरटेल भी इसी प्रकार की योजना लायी थी जो जांच के घेरे में है। उल्लेखनीय है कि वीआईएल ने पिछले सप्ताह न्यायाधिकरण में अर्जी देकर दूरसंचार नियामक एवं विकास प्राधिकरण (ट्राई) के उस निर्देश को चुनौती दी थी, जिसमें मामले की समीक्षा तक रेडएक्स प्राथमिकता योजना को टाले जाने को कहा गया था। यह योजना कुछ ग्राहकों को प्राथमिकता के आधार पर 4जी नेटवर्क उपलब्ध कराने की पेशकश करती है। ट्राई ने वीआईएल और भारतीय एयरटेल दोनों से यह पूछा था कि क्या कुछ विशिष्ट ग्राहकों को नेटवर्क में तरजीह दूसरे ग्राहकों को सेवा में कमी की कीमत पर तो नहीं दी जाएगी?

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement