
RBI imposes money penalty on mobikwik system private ltd and hip bar private limited
नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने दो कंपनियों पर कुल 25 लाख 85 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है। डिजिटल लेन-देन संबंधी सेवाएं देने वाले एप मोबिक्विक पर भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 15 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है। वहीं दूसरी एक और हिप बार प्राइवेट लिमिटेड कंपनी पर भी रिजर्व बैंक ने 10 लाख 85 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है।