Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. रुपए में लगातार तीसरे दिन आई तेजी, डॉलर के आगे 19 पैसे मजबूत होकर 68.92 पर हुआ बंद

रुपए में लगातार तीसरे दिन आई तेजी, डॉलर के आगे 19 पैसे मजबूत होकर 68.92 पर हुआ बंद

Written by: India TV Paisa Desk
Published : April 11, 2019 19:31 IST
indian rupee- India TV Paisa
Photo:INDIAN RUPEE

Rupee rises for 3rd day, up 19 paise at 68.92 against dollar

मुंबई। रुपए में गुरुवार को लगातार तीसरे दिन तेजी रही। विदेशी निधियों के सतत निवेश से अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया 19 पैसे मजबूत होकर 68.92 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ। 

इसके अलावा अन्य प्रमुख विदेशी मुद्राओं की तुलना में डॉलर के कमजोर होने तथा कच्चे तेल के दाम में गिरावट आने से रुपए की तेजी को समर्थन मिला। 

अंतरबैंकिंग विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में गुरुवार को रुपया 69.15 रुपए प्रति डॉलर पर खुला और कारोबार के दौरान तेजी के साथ 68.83 रुपए प्रति डॉलर पर पहुंच गया। अंत में रुपया अपने पिछले बंद भाव के मुकाबले 19 पैसे चढ़कर 68.92 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ। 

एक दिन पहले बुधवार को रुपया 19 पैसे मजबूत होकर 69.11 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। पिछले तीन कारोबारी दिन में रुपया 75 पैसे मजबूत हो चुका है। एचडीएफसी सिक्‍य‍ूरिटीज के वीके शर्मा ने कहा कि जी-10 मुद्राओं के समक्ष अमेरिकी डॉलर के कमजोर होने और क्रूड ऑयल की कीमतों में गिरावट आने से घरेलू मुद्रा को मजबूती मिली है।

ब्रेंट क्रूड फ्यूचर 0.86 प्रतिशत की गिरावट के साथ 71.11 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था। फाइनेंशियल बेंचमार्क इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने रुपए/डॉलर के लिए संदर्भ दर 68.9742 और रुपए/यूरो के लिए 77.7942 तय की। इसी प्रकार रुपए/ब्रिटिश पौंड के लिए संदर्भ दर 90.2762 और रुपए/100 जापानी येन के लिए 62.07 तय की गई।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement