Tuesday, March 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. SBI Alert: खाते में जल्दी अपडेट करें PAN डिटेल्स, वरना डेबिट कार्ड पर नहीं मिलेगी ये सुविधा

SBI Alert: खाते में जल्दी अपडेट करें PAN डिटेल्स, वरना डेबिट कार्ड पर नहीं मिलेगी ये सुविधा

India TV Paisa Desk Written by: India TV Paisa Desk
Published on: January 20, 2021 21:39 IST
Sbi bank account pan card linking Update to enjoy seamless foreign transactions through SBI Debit Ca- India TV Paisa
Photo:PTI

Sbi bank account pan card linking Update to enjoy seamless foreign transactions through SBI Debit Card

नई दिल्ली। देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक ने (एसबीआई) अपने करोड़ों ग्राहकों के लिए अलर्ट जारी किया है। एसबीआई ने डेबिट कार्ड के जरिए बिना रुकावट के इंटरनेशनल ट्रांजेक्शन का लाभ लेने के लिए खाताधारकों से बैंक में अपना पैन नंबर अपडेट करने को कहा है। एसबीआई ने सोशन मीडिया के जरिए अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल (@TheOfficialSBI) से ट्वीट करते हुए कहा "इंटरनेशनल ट्रांजेक्शन में परेशानी हो रही है? एसबीआई डेबिट कार्ड के जरिए बिना रुकावट विदेशी लेन-देन का आनंद लेने के लिए बैंक के रिकॉर्ड में अपनी पैन डिटेल को अपडेट करें।"

वहीं, अगर ऐसा नहीं करने पर एसबीआई ग्राहक एटीएम, पीओएस/ई-कॉमर्स पर इंटरनेशनल ट्रांजैक्शन नहीं कर पाएंगे। साथ ही आप अपने पैन को अपने SBI खाते से ऑनलाइन या बैंक ब्रांच में जाकर लिंक कर सकते हैं। बैंक के अनुसार आप ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों ही तरीकों से बैंक खाते से पैन को अपडेट करा सकते हैं। बता दें कि, पिछले साल इंटरनेशनल ट्रांजेक्शन के नियमों को लेकर सरकार ने कुछ बदलाव किए थे।

ऑनलाइन ऐसे अपने SBI खाते से अपना पैन करें लिंक 

  1. अपने खाते से ऑनलाइन PAN लिंक करने के लिए सबसे पहले SBI इंटनेटर बैंकिंग में लॉगइन करना होगा।
  2. इसके बाद ‘e-services’ टैब पर जाकर पैन रजिस्ट्रेशन ऑप्शन पर क्लिक करें।
  3. यहां अपना profile password डालें और सबमिट पर क्लिक करें। यहां आपके सभी अकाउंट यहां दिखाई देंगे।
  4. जिन अकाउंट में पैन रजिस्टर्ड नहीं होगा। उसके सामने click here to register लिखा होगा।
  5. आप जिस अकाउंट में पैन रजिस्टर्ड करना चाहते हैं उस पर क्लिक करें। इसके बाद अगला पेज खुलेगा यहां आपको पैन कार्ड नंबर डालना है और सबमिट पर क्लिक करना है।
  6. इसके बाद स्क्रीन पर आपका नाम, CIF और पैन नंबर आ जाएगा इसे चैक करके कंफर्म पर क्लिक करें।
  7. ट्रांजैक्शन अकाउंट को सेलेक्ट करें और अपना PAN डिटेल्स भरकर सबमिट करें।
  8. कंफर्म पर क्लिक करते ही आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक हाई सिक्योरिटी पासवर्ड आएगा इसे डालकर कंफर्म पर क्लिक करें।
  9. इसके बाद आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा कि पैन लिंक करने की आपकी रिक्वेस्ट सबमिट हो गई है।
  10. आपके पैन को एसबीआई बैंक खाते से जोड़ने के लिए आपका अनुरोध आपकी बैंक शाखा में भेज दिया जाएगा।
  11. आपके द्वारा की गई रिक्वेस्ट बैंक द्वारा 7 दिन में प्रोसेस की जाएगी।
  12. एक बार जब आपका पैन आपके खाते से लिंक हो जाएगा तो बैंक आपको एसएमएस भेजकर इसको कंफर्म करेगा।

ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए ब्रांच में जाकर एसबीआई खाते से ऐसे लिंक करें पैन

  1. अगर आप ऑफलाइन मोड के जरिए अपने SBI बैंक खाते के साथ अपना पैन लिंक कराना चाहते हैं तो आपको बैंक की ब्रांच जाकर इसके लिए आवेदन करना होगा। यहां आपको इसके लिए फॉर्म भरकर उसके साथ पैन कार्ड की फोटो कॉपी सबमिट करनी होगी।
  2. पैन कार्ड की ओरिजनल कॉपी भी साथ से ले जाएं, क्योंकि बैंक अधिकारी आपसे उसे सत्यापित करने के लिए कह सकते हैं। बैंक द्वारा सत्यापन किए जाने के बाद आपको उसी के बारे में अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर पर बैंक से एसएमएस प्राप्त होगा। जिसमें पैन लिंक करने की आपकी रिक्वेस्ट सबमिट होने के बारे में बताया गया होगा। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement