Saturday, May 18, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. GST के इंतजार में बाजार टूटा, सेंसेक्‍स में 284 और निफ्टी में आई 78 अंकों की गिरावट

GST के इंतजार में बाजार टूटा, सेंसेक्‍स में 284 और निफ्टी में आई 78 अंकों की गिरावट

30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्‍स 284.20 अंक (1.02 फीसदी) टूटकर 27697.51 अंक पर बंद हुआ, जबकि एनएसई निफ्टी 78.05 अंक (0.91 फीसदी) टूटकर 8544.85 अंक पर बंद हुआ।

Abhishek Shrivastava
Published on: August 03, 2016 17:01 IST
GST के इंतजार में बाजार टूटा, सेंसेक्‍स में 284 और निफ्टी में आई 78 अंकों की गिरावट- India TV Paisa
GST के इंतजार में बाजार टूटा, सेंसेक्‍स में 284 और निफ्टी में आई 78 अंकों की गिरावट

नई दिल्‍ली। भारतीय बाजार लगातार अपनी बढ़त खो रहे हैं और बुधवार को भी बाजार बड़ी गिरावट के साथ बंद हुए। देश के लिए महत्‍वपूर्ण माने जाने वाले जीएसटी बिल पर राज्‍य सभा में चर्चा शुरू होने के साथ ही निवेशकों ने सतर्कता अपनाते हुए बिकवाली शुरू कर दी। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्‍स 284.20 अंक (1.02 फीसदी) टूटकर 27697.51 अंक पर बंद हुआ, जबकि एनएसई निफ्टी 78.05 अंक (0.91 फीसदी) टूटकर 8544.85 अंक पर बंद हुआ।

बीएसई सेंसेक्‍स ने आज 28015.43 के उच्‍चतम और 27647.14 के निम्‍नतम दायरे में काम किया, जबकि एनएसई निफ्टी ने 8635.45 और 8529.60 के दायरे में काम किया। हालांकि, मजबूत भारतीय इकोनॉमिक डाटा से दलाल स्‍ट्रीट को सहारा मिला, इस डाटा में बताया गया कि कोर सेक्‍टर की ग्रोथ जून 2016 में बढ़कर 5.2 फीसदी रही, जो मई 2016 में 2.8 फीसदी थी।

बीएसई सेंसेक्‍स पर टाटा मोटर्स लिमिटेड (2.98 फीसदी), आईटीसी लिमिटेड (2.86 फीसदी), मारुति सुजुकी इंडिया (2.32 फीसदी), पावर ग्रिड कॉरपोरेशन (1.93 फीसदी), लार्सन एंड टूब्रो (1.75 फीसदी) सबसे ज्‍यादा गिरावट वाले शेयर रहे।

सेक्‍टर की बात करें तो मेटल स्‍टॉक को छोड़कर सभी सेक्‍टरों में आज गिरावट देखी गई, रियल्‍टी और एफएमसीजी स्‍टॉक्‍स सबसे ज्‍यादा गिरावट वाले सेक्‍टर रहे, इनमें क्रमश: 2.15 फीसदी और 2.04 फीसदी गिरावट आई। बाजार की ओवरऑल हेल्‍थ कमजोर रही। बीएसई पर 3018 कंपनियों के शेयर ट्रेड हुए, जिसमें से 987 हरे निशान में रहे, जबकि 1882 लाल निशान में और 149 अपरिवर्तित रहे। वैश्विक स्‍तर पर एशियन शेयर बाजार भी गिरावट के साथ बंद हुए। चीन का शंघाई कंपोजिट भी गिरकर बंद हुआ। हेंगेसेंग गहरे लाल निशान में काम कर रहा था, जबकि निक्‍केई 225 अंक टूट चुका था।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement