Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. रिकॉर्ड स्तर पर खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स फिर नई ऊंचाई पर तो निफ्टी 12,900 के ऊपर चढ़ा

रिकॉर्ड स्तर पर खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स फिर नई ऊंचाई पर तो निफ्टी 12,900 के ऊपर चढ़ा

कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन शुक्रवार को भी घरेलू शेयर बाजार में तेजी का सिलसिला जारी है, सेंसेक्स और निफ्टी नए रिकॉर्ड के साथ खुले।

Written by: India TV Business Desk
Updated : December 20, 2019 10:52 IST
BSE Sensex, NSE nifty, market record high- India TV Paisa

BSE Sensex and NSE nifty record high

मुंबई। कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन शुक्रवार को भी घरेलू शेयर बाजार में तेजी का सिलसिला जारी है, सेंसेक्स और निफ्टी नए रिकॉर्ड के साथ खुले। घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत शुक्रवार को मजबूती के साथ हुई और सेंसक्स फिर नई ऊंचाई पर पहुंचा। निफ्टी भी लगातार ऊंचाइयों को छू रहा है। शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स 41,800 के ऊपर उछला, जबकि निफ्टी 13,000 के करीब पहुंच गया। सुबह 9.44 बजे सेंसेक्स पिछले सत्र से 116.11 अंकों की तेजी के साथ 41,790.03 पर कारोबार कर रहा था। वहीं, निफ्टी भी 23.45 अंकों की बढ़त के साथ 12,283 पर बना हुआ था।
 
इससे पहले, बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र के मुकाबले बढ़त के साथ 41,746.20 पर खुला और 41,809.96 तक उछला। पिछले सत्र में सेंसेक्स 41,673.92 पर बंद हुआ था। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी पिछले सत्र से बढ़त बनाते हुए 12,266.45 पर पर खुला और 12,293.90 तक चढ़ा, जोकि अब तक की नई ऊंचाई है। पिछले सत्र में निफ्टी 12,259.70 पर बंद हुआ था।
 
सेंसेक्स में बैंकिंग, ऑटो, आईटी और टेक सेक्टर के शेयरों में लिवाली का माहौल बना हुआ है। शुरुआती कारोबार में बाम्बे स्टॉक एक्सचेंज के 17 शेयर में तेजी जबकि 13 में सुस्त देखने को मिल रही है। वहीं, निफ्टी में 30 शेयरों में लिवाली तथा 18 शेयरों में बिकवाली देखी गई, दो शेयरों में कारोबार नहीं हो रहा था। ​​बीएसई पर एसबीआई के शेयर में सर्वाधिक 1.83 फीसदी, हीरो मोटोकॉर्प में 1.42 फीसदी, आईसीआईसीआई बैंक में 1.06 फीसदी, टाटा मोटर्स में 0.70 फीसदी तथा एलऐंडटी के शेयर में 0.48 फीसदी की मजबूती दर्ज की गई। वहीं, एनएसई पर यस बैंक के शेयर में 6.52 फीसदी, आयशर मोटर्स में 3.05 फीसदी, टीसीएस में 2.95 फीसदी, भारती एयरटेल में 2.74 फीसदी तथा टाटा मोटर्स में 2.46 फीसदी की तेजी दर्ज की गई।
 
शुरुआती कारोबार में रुपया 12 पैसे गिरा
कच्चा तेल में तेजी तथा अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर के मजबूत होने से शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया 12 पैसे गिरकर 71.15 रुपए प्रति डॉलर पर रहा। कारोबारियों ने कहा कि घरेलू शेयर बाजारों की सतर्क शुरुआत ने भी रुपये पर दबाव डाला। गुरुवार को रुपया 71.03 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। कारोबारियों ने बताया कि विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) की लिवाली जारी रहने से रुपए को कुछ समर्थन मिला। इस बीच कच्चा तेल का वायदा 0.11 प्रतिशत उछलकर 66.61 डॉलर प्रति बैरल पर चल रहा था। अस्थायी आंकड़ों के अनुसार, एफपीआई ने गुरुवार को 739.43 करोड़ रुपए के शेयरों की शुद्ध खरीदारी की।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement