Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Tata Motors को Q1 में हुआ 1864 करोड़ रुपए घाटा, JLR की वजह से हुआ नुकसान

Tata Motors को Q1 में हुआ 1864 करोड़ रुपए घाटा, JLR की वजह से हुआ नुकसान

ऑटो प्रमुख टाटा मोटर्स ने मंगलवार को बताया कि चालू वित्‍त वर्ष की जून तिमाही में उसे 1863.57 करोड़ रुपए का शुद्ध घाटा हुआ है। कंपनी ने बताया कि उसकी यूके सब्सिडियरी जेएलआर को हुए नुकसान की वजह से यह घाटा हुआ है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : July 31, 2018 18:12 IST
tata motors- India TV Paisa
Photo:TATA MOTORS

tata motors

नई दिल्‍ली। ऑटो प्रमुख टाटा मोटर्स ने मंगलवार को बताया कि चालू वित्‍त वर्ष की जून तिमाही में उसे 1863.57 करोड़ रुपए का शुद्ध घाटा हुआ है। कंपनी ने बताया कि उसकी यूके सब्सिडियरी जेएलआर को हुए नुकसान की वजह से यह घाटा हुआ है। पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी को 3,199.93 करोड़ रुपए का लाभ हुआ था।

समीक्षाधीन अवधि में कंपनी का राजस्‍व बढ़कर 65,956.78 करोड़ रुपए हो गया, जो एक साल पहले की समान तिमाही में 58,766.07 करोड़ रुपए था। भारती ऑटो कंपनी की लग्‍जरी यूनिट जगुआर लैंड रोवर को जून तिमाही में 21 करोड़ पाउंड का घाटा हुआ है। जेएलआर का राजस्‍व सालाना आधार पर 6.7 प्रतिशत घटकर 5.2 अरब पाउंड रह गया। बिक्री में गिरावट और चीन में अधिक इनसेंटिव देने की वजह से उसे भारी नुकसान हुआ है। कंपनी के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने कहा कि जेएलआर के सामने एक साथ कई चुनौतियां आईं जिसमें चीन का ड्यूटी इम्‍पैक्‍ट के साथ ही साथ यूके और यूरोप में डीजल को लेकर बाजार चिंताएं शामिल हैं।

टाटा मोटर्स के भारतीय परिचालन का राजस्‍व सालाना आधार पर 83 प्रतिशत बढ़कर 16,830 करोड़ रुपए रहा। टैक्‍स के बाद लाभ 1188 करोड़ रुपए रहा। टाटा मोटर्स ने बताया कि जून तिमाही में उसका शुद्ध कर्ज बढ़कर 62,436 करोड़ रुपए हो गया, जो इससे पहले की मार्च तिमाही में 39,977 करोड़ रुपए था। कर्ज में यह वृद्धि टाटा मोटर्स और जेएलआर दोनों में नकारात्‍मक फ्री कैश फ्लो और लगातार निवेश की वजह से हुई है।  

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement