Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Tech Mahindra का शुद्ध मुनाफा दूसरी तिमाही में 26 प्रतिशत बढ़ा, निवेशकों को मिलेगा 15 रुपये प्रति शेयर का लाभांश

Tech Mahindra का शुद्ध मुनाफा दूसरी तिमाही में 26 प्रतिशत बढ़ा, निवेशकों को मिलेगा 15 रुपये प्रति शेयर का लाभांश

तिमाही के अंत तक कंपनी के कर्मचारियों की संख्या 1,41,193 थी। यह इससे पिछली तिमाही की तुलना में 14,930 अधिक है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : October 25, 2021 19:06 IST
Tech Mahindra Q2 net jumps 26 pc- India TV Paisa
Photo:TECH MAHINDRA

Tech Mahindra Q2 net jumps 26 pc

नई दिल्‍ली। सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी टेक महिंद्रा का जुलाई-सितंबर तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ 25.7 प्रतिशत बढ़कर 1,338.7 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 1,064.6 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था। कंपनी के निदेशक मंडल ने 15 रुपये प्रति शेयर के विशेष लाभांश का प्रस्ताव किया है।

टेक महिंद्रा ने सोमवार को बयान में कहा कि तिमाही के दौरान उसकी परिचालन आय 16.1 प्रतिशत बढ़कर 10,881.3 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो एक साल पहले समान तिमाही में 9,371.8 करोड़ रुपये थी। तिमाही-दर-तिमाही आधार पर कंपनी का शुद्ध लाभ एक प्रतिशत घट गया। जून तिमाही में कंपनी ने 1,353.2 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था। हालांकि, जून तिमाही की तुलना में कंपनी की आय 6.7 प्रतिशत बढ़ी। जून तिमाही में यह 10,197.6 करोड़ रुपये रही थी। डॉलर मूल्य में कंपनी का शुद्ध लाभ करीब 26 प्रतिशत बढ़कर 18.1 करोड़ डॉलर पर पहुंच गया। वहीं डॉलर मूल्य में कंपनी की आय 16.4 प्रतिशत बढ़कर 1.47 अरब डॉलर रही।

टेक महिंद्रा के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी सीपी गुरनानी ने कहा कि हमने तिमाही आधार पर एक दशक में सबसे ऊंची वृद्धि दर्ज की है। हम दीर्घावधि में कंपनी के लिए टिकाऊ और मुनाफे वाली वृद्धि को प्रतिबद्ध हैं। तिमाही के अंत तक कंपनी के कर्मचारियों की संख्या 1,41,193 थी। यह इससे पिछली तिमाही की तुलना में 14,930 अधिक है। 

आदित्य बिड़ला सन लाइफ एएमसी का मुनाफा दूसरी तिमाही में 38 फीसदी बढ़ा

आदित्य बिड़ला सन लाइफ एएमसी ने सोमवार को बताया कि वित्त वर्ष 2021-22 की सितंबर तिमाही के दौरान उसका मुनाफा 38 प्रतिशत बढ़कर 173.1 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले इसी अवधि में कंपनी ने 125.4 करोड़ रुपये का लाभ कमाया था। शेयर बाजारों को दी सूचना में कंपनी ने कहा कि समीक्षाधीन अवधि में उसकी कुल आय 28 प्रतिशत बढ़कर 372.2 करोड़ रुपये हो गई, जो सितंबर, 2020 तिमाही में 291 करोड़ रुपये थी।

कंपनी ने 2021-22 के लिए 5.60 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम लाभांश देने की घोषणा की है। कंपनी के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी ए बालासुब्रमण्यम ने कहा कि हम विभिन्न श्रेणियों में वृद्धि करके प्रबंधन के तहत अपनी समग्र परिसंपत्तियों को बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं।  

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement