नई दिल्ली। ट्रेनों की आवाजाही, पहुंचने और निकलने का समय या फिर इस तरह की किसी दूसरी जानकारी के लिए रेल इंक्वायरी का झंझट अब खत्म हो गया है। भारतीय रेल ने टूर एंड ट्रेवल कंपनी मेक माय ट्रिप के साथ करार करके एक WhatsApp नंबर जारी किया है जिसके माध्यम से ट्रेनों के बारे में पूछी गई जानकारी 10 सेकेंड से भी कम समय में आपके मोबाइल फोन पर उपलब्ध होगी।
WhatsApp नंबर के जरिए यात्री ट्रेन के समय, टिकट बुकिंग, टिकट कैंसेलेशन और ट्रेन के प्लेटफॉर्म नंबर जैसी जानकारी अपने फोन पर प्राप्त कर सकते हैं। अभी तक इस तरह की जानकारी के लिए यात्रियों को भारतीय रेल के नंबर 139 पर कॉल करना पड़ता था लेकिन अब इसकी जरूरत नहीं पड़ेगी।
रेलवे ने जो WhatsApp नंबर जारी किया है वह 7349389104 है, इसके जरिए आप किसी भी ट्रेन के बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं। अगर सर्वर ब्यस्त नहीं हुआ तो 10 सेकेंड से कम समय में जानकारी आपके पास पहुंच जाएगी। जानकारी हासिल करने के लिए आपको ट्रेन का नंबर इस WhatsApp नंबर पर भेजना होगा।