Monday, December 16, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. कोरोना के कारण पर्यटन, यात्रा और आतिथ्य क्षेत्र बुरी तरह हुए प्रभावित : रिपोर्ट

कोरोना के कारण पर्यटन, यात्रा और आतिथ्य क्षेत्र बुरी तरह हुए प्रभावित : रिपोर्ट

रिपोर्ट के अनुसार, पर्यटन, यात्रा और आतिथ्य उद्योग के साथ कार्यरत 13 प्रतिशत वित्तीय पेशेवरों को अस्थायी तौर पर छुट्टी दे दी गई है और 58 प्रतिशत के वेतन में कटौती की गई है। इस रिपोर्ट में पांच देशों, चीन, भारत, सऊदी अरब (केएसए), संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) और संयुक्त राज्य अमेरिका शामिल किए गए हैं।

Edited by: India TV Paisa Desk
Updated : February 17, 2021 20:46 IST
कोरोना महामारी का...- India TV Paisa
Photo:PTI

कोरोना महामारी का पर्यटन क्षेत्र पर सबसे ज्यादा असर

नई दिल्ली| पर्यटन, यात्रा और आतिथ्य (टूरिज्म, ट्रैवल एंड हॉस्पिटैलिटी) उद्योग को कोविड-19 महामारी ने सबसे ज्यादा प्रभावित किया है। इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट अकाउंटेंट्स (आईएमए) की एक हालिया रिपोर्ट में यह दावा किया गया है । सर्वेक्षण रिपोर्ट के नतीजे से पता चला है कि इन सेक्टरों पर दबाव बढा है। रिपोर्ट में कहा गया है कि इन सेक्टर्स से जुड़ी बड़ी कंपनियों को महामारी के कारण अपने राजस्व में बड़ी गिरावट का सामना करना पड़ा है। 

आईएमए ने एक बयान में कहा, सभी आकारों की कंपनियों के बीच राजस्व में सामान्य गिरावट देखने को मिली है। हालांकि इसके बावजूद, सर्वेक्षण में शामिल एक-तिहाई लोगों ने महसूस किया है कि वो महामारी के दौरान दूसरों से बेहतर कर रहे हैं और वहीं 10 प्रतिशत से भी कम लोगों ने माना कि वो अपने प्रतिद्वंद्वियों से पीछे हैं। रिपोर्ट में सामने आया कि 1,000 से अधिक कर्मचारियों वाली बड़ी कंपनियों में 39 प्रतिशत को विश्वास है कि वे अपनी प्रतिस्पर्धी से आगे हैं। वहीं 100 से कम कर्मचारियों वाली छोटी कंपनियों में 29 प्रतिशत को लगता है कि वो दूसरों से बेहतर कर रहे हैं। 

इसके अलावा पर्यटन, यात्रा और आतिथ्य उद्योगों में वित्तीय पेशेवरों को भी महामारी ने सबसे ज्यादा प्रभावित किया है। रिपोर्ट के अनुसार, पर्यटन, यात्रा और आतिथ्य उद्योग के साथ कार्यरत 13 प्रतिशत वित्तीय पेशेवरों को अस्थायी तौर पर छुट्टी दे दी गई है और 58 प्रतिशत के वेतन में कटौती की गई है। यह रिपोर्ट पांच देशों, चीन, भारत, सऊदी अरब (केएसए), संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) और संयुक्त राज्य अमेरिका में स्थित 1,481 अकाउंटिंग (लेखांकन) और फाइनेंस (वित्तीय) पेशेवरों के बीच किए गए सर्वेक्षण पर आधारित है। इसके अलावा रिपोर्ट में पता चला है कि कंपनियों के बोर्ड राजस्व में गिरावट आई है और बड़ी कंपनियों को अपनी छोटी समकक्ष कंपनियों से भी अधिक संकट का सामना करना पड़ा है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement