Friday, March 29, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. खुशखबरी: सिर्फ 12 घंटे में पहुंचेंगे दिल्ली से कोलकाता, यूपी-बिहार के लोगों को होगा फायदा

खुशखबरी: सिर्फ 12 घंटे में पहुंचेंगे दिल्ली से कोलकाता, यूपी-बिहार के लोगों को होगा फायदा

रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्रेन यात्रियों को बड़ी सौगात देने की घोषणा की है। रेल मंत्री ने ट्विट कर जानकारी देते हुए बताया कि देश के सबसे व्यस्ततम मार्गों में से एक दिल्ली-हावड़ा के बीच में नया रेलमार्ग बनाया जायेगा।

India TV Business Desk Written by: India TV Business Desk
Updated on: August 16, 2019 13:07 IST
indian railways- India TV Paisa

indian railways

नई दिल्ली। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्रेन यात्रियों को बड़ी सौगात देने की घोषणा की है। रेल मंत्री ने ट्विट कर जानकारी देते हुए बताया कि 'देश के सबसे व्यस्ततम मार्गों में से एक दिल्ली-हावड़ा के बीच में नया रेलमार्ग बनाया जायेगा। जिस पर ट्रेन 160 किमी/ घंटा की गति से चलेगी, तथा दिल्ली से कोलकाता तक का सफर मात्र 12 घंटे में तय होगा। यह रेललाइन दिल्ली, पश्चिम बेंगॉल, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड के लिये वरदान साबित होगी।'

अभी लगता है 17 घंटे का समय

नई दिल्ली से हावड़ा जंक्शन के बीच की दूरी 1525 किलोमीटर है फिलहाल ये दूरी तय करने में 17 घंटे का समय लगता है। इस रूट में ट्रेन पांच राज्यों- दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल से होते हुए गुजरेगी, जिसमें बीच में कानपुर और लखनऊ रूट भी शामिल होंगे। एक अुनमान के मुताबिक नई दिल्ली से हावड़ा के बीच इस रूट को तैयार करने में करीब चार साल का समय लगेगा।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement