Friday, December 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. AC कंपनियों ने नए GST रेट पर शुरू की बुकिंग, 22 सितंबर से खरीदारी कर सकेंगे ग्राहक

AC कंपनियों ने नए GST रेट पर शुरू की बुकिंग, 22 सितंबर से खरीदारी कर सकेंगे ग्राहक

एयर कंडीशनर पर वर्तमान में 28 प्रतिशत जीएसटी लगता है। 22 सितंबर को नवरात्रि के पहले दिन नई दरें लागू होने के बाद इस पर 18 प्रतिशत जीएसटी लगेगा।

Edited By: Sunil Chaurasia
Published : Sep 17, 2025 11:29 pm IST, Updated : Sep 17, 2025 11:29 pm IST
AC, AC price, 1 ton ac price, 1.5 ton ac price, 2 ton ac price, window ac, split ac, 1 ton split ac - India TV Paisa
Photo:JUSTDIAL एसी की खरीदारी पर 28 के बजाय लगेगा 18 प्रतिशत जीएसटी

एयर कंडीशनर (AC) बनाने वाली कंपनियों और डीलरों ने अगले हफ्ते से लागू होने वाली नई जीएसटी दरों के कारण एसी की बुकिंग शुरू कर दी है। कंपनियों को उम्मीद है कि कीमतों में कटौती के बाद ग्राहकों की मांग में तेजी आएगी। रूम एयर कंडीशनर बनाने वाली कंपनियों ने कहा है कि वे जीएसटी में 10 प्रतिशत की पूरी कटौती का लाभ ग्राहकों तक पहुंचा रही हैं और इससे ग्राहकों को अलग-अलग मॉडलों पर 4,000 रुपये तक की बचत होगी। इसी महीने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में हुई जीएसटी परिषद की बैठक में जीएसटी के 4 स्लैब की जगह 2 स्लैब करने का फैसला किया। अब जीएसटी की दरें 5 और 18 प्रतिशत होंगी।

एसी की खरीदारी पर 28 के बजाय लगेगा 18 प्रतिशत जीएसटी

जीएसटी दरों को युक्तिसंगत बनाये जाने के तहत टेलीविजन और एयर कंडीशनर जैसे उपभोक्ता वस्तुओं के अलावा खानपान और रोजमर्रा के कई सामान पर दरें कम की गई हैं। एयर कंडीशनर पर वर्तमान में 28 प्रतिशत जीएसटी लगता है। 22 सितंबर को नवरात्रि के पहले दिन नई दरें लागू होने के बाद इस पर 18 प्रतिशत जीएसटी लगेगा। ब्लू स्टार के मैनेजिंग डायरेक्टर बी. त्यागराजन ने से कहा, "ग्राहक अच्छी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। हमारे डीलर बुकिंग ले रहे हैं और 22 सितंबर को, जब नई जीएसटी दरें लागू होंगी, तब बिलिंग करेंगे।"

हायर ने 1 रुपये के टोकन मनी पर शुरू की एसी की बुकिंग

हायर ने 1 रुपये की टोकन मनी से एसी की बुकिंग शुरू की है। इसके ऑफर में कुछ पेमेंट मोड पर 10 प्रतिशत तक कैशबैक, इन्वर्टर स्प्लिट एसी पर फ्री इंस्टॉलेशन, गैस चार्जिंग के साथ 5 साल की वारंटी और आसान ईएमआई ऑप्शन शामिल हैं। कंपनी ने बताया कि एसी की बुकिंग 10 सितंबर से 21 सितंबर 2025 तक जारी रहेगी, जबकि खरीदारी 22 सितंबर से 30 सितंबर 2025 के बीच की जा सकती है। हायर ने अपने 1.6 टन 5-स्टार एसी की कीमत 3,905 रुपये और 1.0 टन 3-स्टार एसी की कीमत 2,577 रुपये तक कम कर दी है।

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement