Saturday, April 27, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. दुनिया के सबसे अमीर देश अमेरिका में हर 3 में से 2 लोग नहीं भर पा रहे राशन का बिल, इस रिपोर्ट ने सबको चौंकाया

दुनिया के सबसे अमीर देश अमेरिका में हर 3 में से 2 लोग नहीं भर पा रहे राशन का बिल, इस रिपोर्ट ने सबको चौंकाया

अमेरिका में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। वहां महंगाई अपने चरम पर है। लोगों के पास पैसे की कमी है। स्थिति इतनी भयावह हो गई है कि हर तीन में से दो अमेरिकी अपना राशन बिल तक नहीं भर पा रहे हैं। पूरी रिपोर्ट खबर में पढ़ें।

Vikash Tiwary Edited By: Vikash Tiwary @ivikashtiwary
Published on: December 10, 2022 8:09 IST
अमेरिका में हर 3 में से 2 लोग नहीं भर पा रहे राशन बिल- India TV Paisa
Photo:INDIA TV अमेरिका में हर 3 में से 2 लोग नहीं भर पा रहे राशन बिल

पूरी दुनिया मंदी की चपेट में है। 2008 में भी जब मंदी आई थी तो अमेरिका की हालत खराब हो गई थी। इस बार की मंदी में अमेरिका घुटनों पर गिरता दिख रहा है। हाल ही में जारी की गई एक रिपोर्ट ने सबको चौंका दिया है। इस रिपोर्ट के मुताबिक, हर तीन में से दो अमेरिकी अपना किराना का बिल नहीं भर पा रहे हैं। 

क्या कहती है रिपोर्ट?

अमेरिका में किए गए एक सर्वे रिपोर्ट के मुताबिक, ऑनलाइन खरीदारी और राशन की डिलीवरी सर्विस ने कोविड महामारी के शुरुआती समय में काफी लोकप्रियता हासिल की थी, लेकिन इस समय की स्थिति काफी बदल गई है। इस साल बढ़ती महंगाई के कारण उपभोक्ता इन स्टोर (खुदरा दुकानदार) से अधिक खरीदारी कर रहे हैं, जिनकी संख्या करीब एक तिहाई है। वहीं तीन-चौथाई लोगों का कहना है कि वो महंगे चीजों को खरीदने से परहेज कर रहे हैं तो कुछ का कहना है कि वो अब तक अपना पुराना बिल तक नहीं भर पाए हैं। 

महंगाई के आंकड़े राहत भरे

बता दें, अमेरिका में थोक महंगाई में कमी आई है। नवंबर में घटकर 7.4 प्रतिशत पर आ गई है। यह लगातार पांचवां महीना है जबकि थोक महंगाई घटी है। आंकड़ों के अनुसार, अक्टूबर में थोक महंगाई आठ प्रतिशत पर थी जबकि मार्च में यह 11.7 प्रतिशत के उच्च स्तर पर रही थी। थोक महंगाई में लगातार पांचवें महीने आई इस गिरावट से यह संकेत मिलता है कि अमेरिकी अर्थव्यवस्था पर महंगाई का दबाव लगातार कम हो रहा है। अमेरिकी सरकार ने शुक्रवार को कहा कि मासिक आधार पर उसका उत्पादक मूल्य सूचकांक अक्टूबर की तुलना में नवंबर में 0.3 प्रतिशत बढ़ा है। यह लगातार तीसरा महीना है जबकि यह सूचकांक बढ़ा है। यह सूचकांक उपभोक्ताओं तक उत्पाद के पहुंचने से पहले की लागत के बारे में बताता है।

भारत में क्या है हाल?

भारत में खुदरा महंगाई में अक्टूबर के महीने में कमी दर्ज की गई है। खाद्य उत्पादों के दाम कम होने से खुदरा महंगाई 7.41 से घटकर 6.77 प्रतिशत पर आ गयी थी। हालांकि यह अभी भी भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के संतोषजनक स्तर से ऊपर बनी हुई है। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement