Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Gold Price Today : लगातार दूसरे दिन सोने में बड़ी गिरावट, जानिए कितना सस्ता हो गया जेवर बनवाना

Gold Price Today : लगातार दूसरे दिन सोने में बड़ी गिरावट, जानिए कितना सस्ता हो गया जेवर बनवाना

Gold Price Today on 24th July 2024 : सोने-चांदी की कीमतों में आज लगातार दूसरे दिन गिरावट दर्ज की गई है। बजट में सोने-चांदी पर कस्टम ड्यूटी घटाने की घोषणा हुई थी।

Edited By: Pawan Jayaswal
Published : Jul 24, 2024 19:07 IST, Updated : Jul 24, 2024 19:08 IST
सोने चांदी का भाव- India TV Paisa
Photo:FILE सोने चांदी का भाव

Gold Price Today on 24th July 2024 : स्थानीय बाजार में बुधवार को सोने का भाव 650 रुपये घटकर 71,650 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। आभूषण विक्रेताओं की कमजोर मांग और वित्त वर्ष 2024-25 के बजट में आयात शुल्क में कटौती की घोषणा के कारण लगातार दूसरे दिन सोने में गिरावट जारी रही। अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने कहा कि पिछले कारोबारी सत्र में मंगलवार को सोना 3,350 रुपये की गिरावट के साथ 72,300 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। हालांकि, चांदी की कीमत 87,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर अपरिवर्तित रही। 

2 दिन में 4,000 रुपये टूटा भाव

इस बीच, 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत 650-650 रुपये की गिरावट के साथ क्रमश: 71,650 रुपये प्रति 10 ग्राम और 71,300 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई। व्यापारियों ने सोने की कीमतों में गिरावट का श्रेय सरकार द्वारा सोने और चांदी सहित कई उत्पादों पर सीमा शुल्क में कटौती के कदम को दिया। सोने और चांदी पर सीमा शुल्क 15 प्रतिशत से घटाकर छह प्रतिशत कर दिया गया। पिछले दो सत्रों में सोने की कीमतों में 4,000 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट आई है।

कस्टम ड्यूटी घटाने का असर

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के वरिष्ठ विश्लेषक जिंस-शोध मानव मोदी ने कहा, ‘‘पिछले सत्र में घरेलू मोर्चे पर सोने और चांदी में गिरावट आई, क्योंकि वित्त मंत्री ने आयात शुल्क में कटौती की घोषणा की, जिससे बाजार ‘हैरान’ हो गया।’’ उन्होंने कहा, ‘‘दूसरी ओर, कॉमेक्स में कीमतों में तेजी आई, जिससे घरेलू कीमतों के साथ इसकी असमानता बढ़ गई।’’ इसके अलावा, घरेलू कीमतों को भी शुल्क कटौती के पूर्ण प्रभाव को पचाने और कॉमेक्स के साथ समानता पर आने में कुछ समय लग सकता है।

वैश्विक स्तर पर सोना-चांदी

अंतरराष्ट्रीय बाजार, कॉमेक्स में सोना छह डॉलर प्रति औंस की तेजी के साथ 2,461.20 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था। कॉमेक्स सोने की कीमतें मंगलवार को चार दिन की गिरावट के सिलसिले को तोड़ते हुए 2,400 डॉलर से ऊपर रहीं, क्योंकि बाजार अमेरिकी फेडरल रिजर्व (फेड) की ब्याज दर कटौती पर स्पष्टता का इंतजार कर रहा था। न्यूयॉर्क में चांदी भी मामूली बढ़त के साथ 29.38 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement