Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Big Relief: बेरोजगार हैं तो मिलेंगे पैसे? पीएम की आर्थिक सलाहकार परिषद ने दिया शहरों में मनरेगा जैसी योजना का सुझाव

Big Relief: बेरोजगार हैं तो मिलेंगे पैसे? पीएम की आर्थिक सलाहकार परिषद ने दिया शहरों में मनरेगा जैसी योजना का सुझाव

शहरी क्षेत्रों में श्रमबल की भागीदारी दर के बीच के अंतर को देखते हुए ‘मनरेगा’ जैसी योजनाओं को शहरों में पेश किया जाना चाहिए

Edited by: India TV Paisa Desk
Updated : May 18, 2022 21:48 IST
Unemployment - India TV Paisa
Photo:PTI

Unemployment 

Big Relief: यदि आप शहर में रहते हैं और बेरोजगार हैं तो आपको सरकार एक बड़ी राहत दे सकती है। प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद (ईएसी-पीएम) ने सरकार को शहरी बेरोजगारों के लिए रोजगार गारंटी योजना लाने का सुझाव दिया है। परिषद ने देश में आय में असमानता को कम करने के लिए एक समान (यूनिवर्सल) बुनियादी आय योजना पेश करने के साथ सामाजिक क्षेत्र के लिए अधिक धन आवंटित करना की भी सिफारिश की है। 

ईएसी-पीएम की रिपोर्ट ‘भारत में असमानता की स्थिति’ को ‘प्रतिस्पर्धा संस्थान’ द्वारा तैयार किया गया है। रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि न्यूनतम आय बढ़ाना और समान बुनियादी आय शुरू करना कुछ ऐसी सिफारिशें हैं, जो श्रम क्षेत्र में आय के अंतर को कम कर सकती हैं और आय का समान वितरण कर सकती है। 

शहरी मनरेगा की सिफारिश

ईएसी-पीएम के चेयरमैन विवेक देवरॉय ने रिपोर्ट में कहा गया है, ‘‘ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में श्रमबल की भागीदारी दर के बीच के अंतर को देखते हुए ‘मनरेगा’ जैसी योजनाओं को शहरों में पेश किया जाना चाहिए ताकि अधिक ज्यादा से ज्यादा लोगों को फिर से काम दिया जा सके।’’ 

ये है प्रमुख सिफारिश

आर्थिक सलाहकार परिषद ने अपनी सिफारिश में कहा, ‘‘सबसे जरूरी सरकार को सामाजिक सेवा क्षेत्र में खर्च के लिए उच्च आवंटन करना चाहिए ताकि सबसे कमजोर आबादी को अचानक किसी झटके के निपटने के लिए जुझारू बनाया जा सके और उन्हें गरीबी में जाने से रोका जा सके।’’ ईएसी-पीएम के अनुसार, यह रिपोर्ट स्वास्थ्य, शिक्षा, घरेलू विशेषताओं और श्रम बाजार के क्षेत्रों में असमानताओं पर एकत्र जानकारी के आधार पर तैयार की गई है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement