Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. IPO मार्केट में हलचल के बावजूद औसत इश्यू साइज 4 वर्ष के निचले स्तर पर, जानिए डिटेल

IPO मार्केट में हलचल के बावजूद औसत इश्यू साइज 4 वर्ष के निचले स्तर पर, जानिए डिटेल

2023 में औसत पब्लिक इश्यू साइज घटकर 867 करोड़ रुपये रह गया है। मेनकाइंड फार्मा 2023 का सबसे बड़ा आईपीओ था। कंपनी की ओर से 4,326 करोड़ रुपये बाजार से जुटाए गए थे।

Edited By: Abhinav Shalya
Published : Jan 05, 2024 22:56 IST, Updated : Jan 05, 2024 22:56 IST
IPO- India TV Paisa
Photo:FILE IPO

स्टॉक मार्केट में हाल के दिनों में आईपीओ मार्केट में काफी हलचल देखी गई थी। कई नए आईपीओ जिन्हें कई गुना सब्सक्रिप्शन मिला। इसके बावजूद भी आईपीओ का औसत इश्यू पिछले 4 वर्षों के न्यूनतम स्तर पर पहुंच गया है। 2023 में आईपीओ का औसत इश्यू साइज 867 करोड़ रुपये था, जो कि 2019 के 773 करोड़ के स्तर के बाद सबसे छोटा आंकड़ा है। 

बिजनेस स्टैडर्ड की रिपोर्ट में प्राइम डेटा के हवाले से बताया गया कि 2020 में औसत आईपीओ का इश्यू साइज 1,774 करोड़ रुपये रहा था। इस दौरान बाजार में कुल 15 आईपीओ आए थे। वहीं, 2021 का वर्ष आईपीओ के लिए शानदार रहा। इस वर्ष कुल 63 आईपीओ आए और इन इश्यू का औसत साइज 1,884 करोड़ रुपये था। 2022 में कुछ 40 आईपीओ स्टॉक मार्केट में देखने को मिले थे। इनका औसत इश्यू साइज 1,483 करोड़ रुपये का था। 2023 में कुल 57 आईपीओ आए थे और इनका औसत इश्यू साइज 867 करोड़ रुपये था। 

2023 के बड़े आईपीओ 

2023 में औसत आईपीओ साइज बेशक छोटा देखने को मिला हो, लेकिन कई बड़ी कंपनियों ने इस दौरान बाजार दस्तक दी। मेनकाइंड फार्मा 2023 का सबसे बड़ा आईपीओ था। कंपनी की ओर से 4,326 करोड़ रुपये बाजार से जुटाए गए थे। टाटा टेक्नोलॉजी ने 3,042 करोड़, जेएसडब्लू इन्फ्रा ने 2,800 करोड़, आईआरईडीए ने 2,150 करोड़ रुपये, आरआर केबल ने 1,964 करोड़ और सेलो वर्ल्ड ने 1900 करोड़ रुपये जुटाए थे। 

2023 में बाजार ने दिया शानदार 

2023 शेयर बाजार के लिए काफी शानदार रहा। स्मॉल कैप और मिडकैप शेयरों में खरीदारी का ट्रेंड देखा गया। इस वजह से मिडकैप 100 इंडेक्स ने 46.6 प्रतिशत, स्मॉल कैप 100 इंडेक्स 55.6 प्रतिशत और निफ्टी ने 20 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement