Thursday, May 02, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Dhanteras: दो दिन मनाए जा रहे धनतेरस को लेकर आई अच्छी खबर, व्यापारियों से लेकर ग्राहकों तक के बल्ले-बल्ले

Dhanteras: दो दिन मनाए जा रहे धनतेरस को लेकर आई अच्छी खबर, व्यापारियों से लेकर ग्राहकों तक के बल्ले-बल्ले

Dhanteras: इस बार धनतेरस दो दिन मनाया जा रहा है। दिवाली से पहले धनतेरस को सोना और चांदी खरीदने के लिए एक शुभ दिन माना जाता है। व्यापारियों से लेकर गाहकों के लिए एक अच्छी खबर आई है।

Vikash Tiwary Edited By: Vikash Tiwary @ivikashtiwary
Published on: October 23, 2022 11:04 IST
दो दिन मनाए जा रहे धनतेरस को लेकर आई अच्छी खबर- India TV Paisa
Photo:INDIA TV दो दिन मनाए जा रहे धनतेरस को लेकर आई अच्छी खबर

Highlights

  • पिछले साल 47,644 रुपये था सोने का भाव
  • दिन की शुरुआत से ही उमड़ने लगी भीड़
  • दो साल बाद आया ऐसा समय

Dhanteras: इस बार धनतेरस दो दिन मनाया जा रहा है। दिवाली से पहले धनतेरस को सोना और चांदी खरीदने के लिए एक शुभ दिन माना जाता है। बड़े आभूषण कारोबारियों और उद्योग संगठन ने अनुमान जताया है कि रविवार को मांग और बढ़ेगी तथा धनतेरस पर होने वाली बिक्री पिछले वर्ष की तुलना में 20 फीसदी अधिक रह सकती है। 

पिछले साल 47,644 रुपये था सोने का भाव

सोने की ऊंची कीमतों के बावजूद धनतेरस के दिन उपभोक्ताओं ने खरीदारी की है। शनिवार को दिल्ली में सोने की कीमत 50,139 रुपये प्रति दस ग्राम रही। पिछले साल धनतेरस को दस ग्राम सोना 47,644 रुपये के भाव पर था। धनतेरस के मौके पर आम तौर पर 20-30 टन सोना बिकता है। 

दिन की शुरुआत से ही उमड़ने लगी भीड़

अखिल भारतीय रत्न एवं आभूषण घरेलू परिषद के अध्यक्ष आशीष पेठे ने कहा, ‘‘दिन की शुरुआत से ही लोगों की भीड़ उमड़ती रही। इस साल धनतेरस सप्ताहांत में मनाया जा रहा है, हम उम्मीद करते हैं कि बाजार में गतिविधि बढ़ेगी। मूल्य के लिहाज से वृद्धि पांच से दस फीसदी अधिक रह सकती है क्योंकि 2021 की तुलना में सोने के दाम भी पांच फीसदी अधिक हुए हैं। पिछले तीन-चार दिनों से उपभोक्ता धारणा अच्छी रही है और बिक्री की गति सकारात्मक रही है। 

दो साल बाद आया ऐसा समय

उन्होंने कहा कि उद्योग को दो दिन में अच्छे कारोबार की उम्मीद है। पीएनजी ज्वैलर्स के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक सौरभ गाडगिल ने कहा कि महाराष्ट्र में सुबह से ही लोगों की संख्या काफी अच्छी रही। लोग या तो अपने पहले से बुक किए गए आभूषण लेने या सोने और चांदी के सिक्के खरीदने के लिए आए। उत्तर प्रदेश स्थित ऐशप्रा जेम्स एंड ज्वेल्स के निदेशक वैभव सराफ ने कहा कि दो साल बाद इस बार अच्छे धनतेरस की उम्मीद है। 

इस वजह से खरीदारी कर रहे अधिक लोग

ऑल इंडिया जेम एंड ज्वैलरी डोमेस्टिक काउंसिल के उपाध्यक्ष सैयम मेहरा ने कहा कि मुंबई के जावेरी बाजार में लोगों की भीड़ देखने को मिल रही है और रविवार को इसमें और तेजी आएगी। सेनको गोल्ड एंड डायमंड्स के प्रबंध निदेशक और सीईओ सुवनकर सेन ने कहा कि शुक्रवार से बाजार में काफी सकारात्मकता का माहौल बना है। उन्होंने कहा, ‘‘चूंकि इस साल धनतेरस सप्ताहांत पर पड़ रहा लिहाजा हमें इसके काफी अच्छा रहने की उम्मीद है।’’ कल्याण ज्वैलर्स के कार्यकारी निदेशक रमेश कल्याणरमन ने कहा, ‘‘पहले से बुकिंग मजबूत होने से सभी शोरूम में, विशेषकर गैर-दक्षिण बाजारों में बड़ी संख्या में ग्राहकों के आने की उम्मीद है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement