Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. भारतीय स्टार्टअप 'दुकान' ने मुनाफा कमाने के लिए एक झटके में 90% कर्मचारियों को निकाला, अब यूज करेगा चैटबॉट

इस भारतीय कंपनी में 'चैटबॉट' खा गया 90% नौकरियां, मुनाफा कमाने के लिए मालिक का अजीबोगरीब फैसला

कंपनी ने अचानक अपने 90 प्रतिशत कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है। कंपनी के इस बड़े कदम का कारण बना है एक चैटबॉट।

Written By: Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Published : Jul 11, 2023 16:42 IST, Updated : Jul 11, 2023 16:42 IST
इस भारतीय कंपनी में 'चैटबॉट' खा गया 90% नौकरियां, मुनाफा कमाने के लिए मालिक का अजीबोगरीब फैसला- India TV Paisa
Photo:FILE इस भारतीय कंपनी में 'चैटबॉट' खा गया 90% नौकरियां, मुनाफा कमाने के लिए मालिक का अजीबोगरीब फैसला

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानि AI के आने के बाद नौकरियों का डर सता ही रहा था। लेकिन यह नहीं सोचा था कि इसके बुरे परिणाम भारत में इतनी जल्दी देखने को मिलेंगे। ई-कॉमर्स क्षेत्र की स्टार्टअप कंपनी ‘दुकान’ (Dukaan Startup) ने एक अजीबो गरीब फैसला लिया है। कंपनी ने अचानक अपने 90 प्रतिशत कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है। कंपनी के इस बड़े कदम का कारण बना है एक चैटबॉट। कंपनी अपने कस्टमर सपोर्ट के लिए अब चैटबॉट का इस्तेमाल करेगा। 

मुनाफा कमाने के लिए कर्मचारियों की बलि

स्टार्टअप 'दुकान' के संस्थापक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) सुमित शाह ने यह जानकारी देते हुए कहा कि मुनाफा कमाने को प्राथमिकता देते हुए कर्मचारियों की जगह एआई चैटबोट की सेवाएं लेने का फैसला किया गया है। शाह ने ट्वीट में कहा, ‘‘हमें इस चैटबोट एआई की वजह से अपने सपोर्ट टीम के 90 प्रतिशत सदस्यों की छंटनी करनी पड़ी है।’’ उन्होंने इसे एक मुश्किल फैसला बताने के साथ ही कहा कि ऐसा करना निहायत जरूरी था। इसके साथ ही शाह ने चैटबोट के आने से सपोर्ट सेवाओं की लागत 85 प्रतिशत तक घटने और समाधान में लगने वाले समय को भी दो घंटे से कम होकर तीन मिनट हो जाने का दावा किया है। 

सोशल मीडिया पर बचा बवाल

सोशल मीडिया मंच ट्विटर पर दुकान के 90 प्रतिशत कर्मचारियों की छंटनी की कई लोगों ने तीखी आलोचना करते हुए इसे असंवेदनशील कदम बताया है। हालांकि, शाह ने इस फैसले का बचाव करते हुए कहा, ‘‘अर्थव्यवस्था की हालत को देखते हुए स्टार्टअप यूनिकॉर्न बनने के बजाय मुनाफा कमाने को प्राथमिकता दे रहे हैं और हम भी ऐसा ही कर रहे हैं।’’ उन्होंने निकाले गए कर्मचारियों को मिले मुआवजे के बारे में एक उपयोगकर्ता के सवाल का कोई सीधा जवाब नहीं दिया। उन्होंने कहा,‘‘मदद के बारे में जब लिंक्डइन पर पोस्ट करूंगा तब देख लेना मेरा पोस्ट। यहां ट्विटर पर लोग मुनाफा देखते हैं सहानुभूति नहीं।’’ 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement