Saturday, April 27, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. EPF Account में नया मोबाइल नंबर करना है लिंक, ये रहा सबसे आसान तरीका

EPF Account में नया मोबाइल नंबर करना है लिंक, ये रहा सबसे आसान तरीका

अगर आपके पास पीएफ से जुड़ा मोबाइल नंबर नहीं है तो सबसे पहले नए नंबर को आधार से लिंक करना होगा। इसके बाद लॉगिन पेज पर फॉरेगट पासवर्ड पर क्लिक करना होगा। इसके बाद यूएएन नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करना होगा।

Alok Kumar Edited By: Alok Kumar @alocksone
Published on: September 27, 2023 12:37 IST
ईपीएफ - India TV Paisa
Photo:FILE ईपीएफ

अगर आप नौकरी कर रहे हैं तो जाहिर है आपका ईपीएफ अकाउंट (EPF Account) भी है। आपके पीएफ अकाउंट से मोबाइल नंबर का लिंक्ड होना बेहद जरूरी है। कभी किसी खास वजह से आपको अपने ईपीएफ अकाउंट में अपना मोबाइल नंबर बदलना पड़ सकता है। अगर आपके सामने भी ऐसी स्थिति आती है तो आप घर बैठै भी अपना मोबाइल नंबर ईपीएफ अकाउंट से लिंक करा सकते हैं। ईपीएफ अकाउंट को कर्मचारी भविष्य निधि संगठन यानी ईपीएफओ मैनेज करता है।

इस तरह नए मोबाइल नंबर को लिंक करें 

  • सबसे पहले EPFO Member portal https://www.epfindia.gov.in/site_en/index.php पर पर जाएं। 
  • यहां पर आपको ऑफ एम्पलाइज ऑप्शन का विकल्प दिखाई देगा। इसपर क्लिक करना होगा। फिर यूएएन/ऑनलाइन सेवाओं पर क्लिक करें। 
  • लॉगिन का विकल्प दिखाई देगा। यूएएन और पासवर्ड का उपयोग करके लॉगिन करें।  लॉगिन करने के लिए ओटीपी दर्ज करना पड़ेगा।
  • इसके बाद मैनेज में कॉन्टैक्ट डिटेल्स पर क्लिक करना होगा। 
  • इसके बाद वेरिफाई करें और मोबाइल नंबर चेंज करें। 
  • आधार से लिंक मोबाइल नंबर दर्ज करें और गेट ओटीपी पर क्लिक करें। इसके बाद ओटीपी दर्ज कर सबमिट कर दें। आपका मोबाइल नंबर चेंज हो जाएगा। 

अगर मोबाइल नंबर नहीं है तो क्या 

अगर आपके पास पीएफ से जुड़ा मोबाइल नंबर नहीं है तो सबसे पहले नए नंबर को आधार से लिंक करना होगा। इसके बाद लॉगिन पेज पर फॉरेगट पासवर्ड पर क्लिक करना होगा। इसके बाद यूएएन नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करना होगा। इसके बाद नाम, जन्मतिथि और लिंग दर्ज करें। फिर कैप्चा कोड और आधार से जुड़ा मोबाइल नंबर दर्ज करें और ओटीपी पर क्लिक करें। इस तरह नया नंबर अपडेट हो जाएगा। 

मोबाइल के जरिये इन सेवाओं का उठाएं लाभ 

EPFO के साथ रजिस्टर्ड कर्मचारी ऑनलाइन, SMS सर्विस या उमंग ऐप के माध्यम से कई सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं। आप मोबाइल से SMS भेजकर निम्नलिखित सेवाओं का लाभ ले सकते हैं। 

  • यूएएन और स्टेटस (active or inactive)
  • ईपीएफ डिटेल्स
  • ईपीएफ/पीएफ बैलेंस
  • ईपीएफ ट्रान्सफर या विड्रॉल स्टेटस
  • बैंक अकाउंट, पैन और आधार लिंक की स्थिति
  • अंतिम कॉन्ट्रिब्यूशन
  • वेरिफाई के लिए OTP

 

 

 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement