Stock Market: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को भारतीय बाजार की शुरुआत फ्लैट हुई है। हालांकि, अब बाजार में मजबूती बढ़ गई है। सेंसेक्स 426 अंक उछलकर 53 हजार के पार निकला गया है। वहीं, निफ्टी भी 15,900 पर कारोबार कर रहा है। हालांकि, बाजार हरे निशान में खुलने के बाद लाल निशान में पहुंच गया था लेकिन अब बाजार में अच्छी तेजी देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 426.53 अंक चढ़कर 53,240.15 अंक पर कारोबार कर रहा है। वहीं, निफ्टी 149 अंक की तेजी के साथ 15,932.60 पर कारोबार कर रहा है।
ऑटो शेयरों में खरीदारी
हफ्ते के पहले कारोबारी दिन ऑटो शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है। मारुति के शेयरों में करीब दो फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है। वहीं, महिंद्रा के शेयरों में एक फीसदी से अधिक की तेजी है। इसके अलावा टाटा स्टील, टाइटन, एचसीएलटेक, विप्रो, एचडीएफसी बैंक आदि के शेयरों में भी तेजी देखने को मिल रही है। हालांकि, बाजार में उतार-चढ़ाव काफी है।
छह दिन की गिरावट के बाद तेजी
भारतीय शेयर बाजार में लगातार छह दिन की गिरावट के बाद तेजी लौटी है। शुक्रवार को 30 अंक वाला सेंसेक्स कारोबार के अंत में 136.69 अंक गिरकर 52,793.62 अंक पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 25.85 अंक टूटकर 15,782.15 के स्तर पर बंद हुआ था। हफ्ते का आखिरी कारोबारी दिन होने के कारण बाजार में मुनाफा वसूली का भी दौर रहा था।
शीर्ष 10 में से आठ कंपनियों को नुकसान
बाजार टूटने से सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से आठ कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में बीते सप्ताह 2,48,372.97 करोड़ रुपये की गिरावट आई। इस दौरान सबसे अधिक नुकसान रिलायंस इंडस्ट्रीज को उठाना पड़ा। बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 2,041.96 अंक या 3.72 प्रतिशत टूटा। सप्ताह के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस), एचडीएफसी बैंक, इन्फोसिस, आईसीआईसीआई बैंक, भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई), एचडीएफसी और भारती एयरटेल का बाजार मूल्यांकन घट गया।