1. You Are At:
  2. Hindi News
  3. पैसा
  4. बिज़नेस
  5. भारत के इस कदम से विदेशों में रह रहे भारतीयों पर पड़ी महंगाई की मार, इस देश में महंगा हुआ आटा

भारत के इस कदम से विदेशों में रह रहे भारतीयों पर पड़ी महंगाई की मार, इस देश में महंगा हुआ आटा

एक मीडिया रिपोर्ट में कहा गया कि खासतौर से रोटी पसंद करने वाले पंजाबी समुदाय को भारत के गेहूं बैन की कीमत चुकानी पड़ रही है।

Sachin Chaturvedi Edited By: Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Published on: September 27, 2022 13:11 IST
Punjabi Food - India TV Paisa
Photo:FILE Punjabi Food

ग्लोबलाइजेशन के दौर में किसी एक देश द्वारा उठाया गया कदम पूरी दुनिया पर असर डालता है। यही असर भारत द्वारा गेहूं निर्यात पर रोक का पड़ा है। लेकिन मुसीबत यह है कि इससे विदेशों में रह रहे भारतवंशी सबसे अधिक प्रभावित हो रहे हैं। खबर सिंगापुर से आई है, जहां भारत द्वारा गेहूं निर्यात पर मई से प्रतिबंध लागू होने के बाद यहां के रेस्टोरेंट में खाना महंगा हो गया है। 

महंगाई की मार पंजाबी समुदाय पर 

सिंगापुर से प्रकाशित एक मीडिया रिपोर्ट में कहा गया कि खासतौर से रोटी पसंद करने वाले पंजाबी समुदाय को भारत के गेहूं बैन की कीमत चुकानी पड़ रही है। सुपरमार्केट श्रृंखला फेयरप्राइस ने कहा कि पिछले कुछ हफ्तों में मांग बढ़ने के कारण गेहूं के आटे की आपूर्ति कम रही है। भारत में गेहूं और आटे के निर्यात पर प्रतिबंध के कारण ये स्थिति हो सकती है। द बिजनेस टाइम्स ने बताया कि 2020 में सिंगापुर ने कुल गेहूं के आटे में 5.8 प्रतिशत भारत से आयात किया गया था।

कीमतों को कम रखने की कोशिश

द स्ट्रेट्स टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार फेयरप्राइस के आपूर्तिकर्ता अब श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा और अमेरिका जैसे विभिन्न देशों से गेहूं का आटा मंगवा रहे हैं। यहां के एक प्रमुख भोजनालय - शकुंतला के प्रबंध निदेशक मथवन आदि बालकृष्णन ने कहा, (गेहूं) आटे की कमी हमारे व्यापार को बुरी तरह प्रभावित करेगी। हम अपने ग्राहकों पर लागत का पूरा बोझ नहीं डाल सकते। हमें कीमतों को कम रखने की कोशिश करनी होगी।  

3 गुना महंगा हो गया आटा 

रेस्टोरेंट को भारत से गेहूं के आटे के लिए पांच सिंगापुर डॉलर (3.48 अमेरिकी डॉलर) प्रति किलो का भुगतान करना पड़ता था, लेकिन अब दुबई से आने वाला आटा 15 सिंगापुर डॉलर (10.45 अमेरिकी डॉलर) प्रति किलो है। संयुक्त राष्ट्र के आंकड़ों के अनुसार सिंगापुर सालाना 2-2.5 लाख टन गेहूं और 1-1.2 लाख टन गेहूं के आटे का आयात करता है।

Latest Business News