Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. सोने और चांदी की कीमत में बहुत बड़ी गिरावट, कीमत सुनकर तुरंत बनवा लेंगे गहने

सोने और चांदी की कीमत में बहुत बड़ी गिरावट, कीमत सुनकर तुरंत बनवा लेंगे गहने

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1,942.5 डॉलर प्रति औंस और चांदी मामूली गिरावट के साथ 24.94 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : April 20, 2022 17:51 IST
Gold - India TV Paisa

Gold 

नयी दिल्ली। अगर आप भी सोना खरीदने की सोच रहे थे तो तुरंत सुनार की दुकान का रुख कर लीजिए। बुधवार को सोने और चांदी की कीमत में बहुत बड़ी गिरावट आई है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कीमती धातु की कीमतों में गिरावट और रुपये की मजबूती के बीच राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को सोना 915 रुपये की गिरावट के साथ 52,367 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। पिछले कारोबार में सोना 53,282 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

चांदी भी 2,221 रुपये की गिरावट के साथ 67,969 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई, जो पिछले कारोबार में 70,190 रुपये प्रति किलोग्राम थी। इस बीच, रुपया बुधवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 29 पैसे की तेजी के साथ 76.21 (अनंतिम) पर बंद हुआ।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्या हैं कीमतें 

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1,942.5 डॉलर प्रति औंस और चांदी मामूली गिरावट के साथ 24.94 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी। बुधवार को COMEX ट्रेडिंग में हाजिर सोने की कीमतों के साथ सोने की कीमतें 0.38 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,942 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थीं। 

क्या कहते हैं विशेषज्ञ 

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के कमोडिटी रिसर्च के सीनियर वीपी नवनीत दमानी ने कहा, "सप्ताह की शुरुआत में 2,000 डॉलर के स्तर को छूने के बाद सोने की कीमतों में गिरावट जारी है, क्योंकि अमेरिकी ट्रेजरी यील्ड में बढ़ोतरी और फेड अधिकारियों के हौसले वाले बयान जारी रहे। निवेशक जीरो-यील्ड बुलियन से दूर हैं।"

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement