Sunday, May 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. 2024 में 70000 रुपये पहुंचेगी सोने की कीमत, GJC ने कहा- आएगी बड़ी तेजी

2024 में 70000 रुपये पहुंचेगी सोने की कीमत, GJC ने कहा- आएगी बड़ी तेजी

Gold Price Target 2024: सोने की कीमतों में इस साल जबरदस्त तेजी देखने को मिल सकती है। इसका भाव 70000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच सकता है।

Abhinav Shalya Edited By: Abhinav Shalya
Published on: January 02, 2024 22:06 IST
Gold Price- India TV Paisa
Photo:FILE Gold Price

2024 में सोने में जबरदस्त तेजी देखने को मिल सकती है और 24 कैरेट सोने का रेट 70,000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच सकता है। ये दावा ऑल इंडिया जेम एंड ज्वेलरी डोमेस्टिक काउंसिल (GJC) की ओर से मंगलवार को किया गया। जीजेसी ने कहा कि वैश्विक स्तर पर अस्थिरता और जियोपॉलिटिकल टेंशन बढ़ने की वजह से सोने में निवेश बढ़ेगा, जिससे इसकी कीमत में भी उछाल आ सकता है। 

जीजेसी के चेयरमैन सैयाम मेहरा कहा कि सोने एक परफेक्ट निवेश का विकल्प है। यह महंगाई के खिलाफ एक फरफेक्ट हैज के रूप में काम करता है। बढ़ी हुई ब्याज दरों में निवेश के ये अच्छे विकल्प के रूप में काम करता है। आगे उन्होंने कहा कि अगर दुनिया में आर्थिक अस्थिरता बढ़ती है तो गोल्ड की कीमतें तेजी से बढ़ सकती है और पिछले किसी भी अनुमान को पार सकती है। 

2300 डॉलर हो सकती है सोने की कीमत 

मेहरा ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने का दाम 2,300 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच सकता है। वहीं, घरेलू स्तर पर सोने की कीमत 70,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच सकती है। हाल ही में सोने की कीमत में तेजी उछाल देखने को मिला था। यह 64,460 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर को छू गई। वहीं, अंतरराष्ट्रीय बाजार में में सोने की कीमतों में तेज उछाल देखने को मिला था और यह 2,081 डॉलर प्रति औंस के स्तर के आसपास पहुंच गई थी। 

मौजूदा समय में बात की जाए तो दिल्ली में मंगलवार को 24 कैरेट के सोने का भाव 64,200 रुपये प्रति 10 ग्राम था। वहीं, चांदी का रेट 78,800 रुपये था। अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेड की ओर से ब्याज दर कम किए जाने के संकेत के बाद से ही सोने में तेजी देखने को मिल रही है। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement