Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. अडाणी एंटरप्राइजेज के शेयरधारकों के लिए आई एक और अच्छी खबर, कंपनी में प्रमोटर ने खरीदे और शेयर, होगा यह असर

अडाणी एंटरप्राइजेज के शेयरधारकों के लिए आई एक और अच्छी खबर, कंपनी में प्रमोटर ने खरीदे और शेयर, होगा यह असर

मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि अडाणी एंटरप्राइजेज के लिए अच्छी खबर है। किसी कंपनी में उसके प्रमोटर द्वारा हिस्सेदारी बढ़ाने का मतलब होता है कि उस कंपनी पर प्रमोटर का विश्वास बढ़ रहा है।

Edited By: Alok Kumar @alocksone
Published : Aug 22, 2023 7:29 IST, Updated : Aug 22, 2023 7:29 IST
गौतम अडाणी- India TV Paisa
Photo:FILE गौतम अडाणी

अडाणी एंटरप्राइजेज के शेयरधारकों के लिए एक और अच्छी खबर है। अरबपति गौतम अडाणी की अगुवाई वाले प्रमोटर ग्रुप ने अडाणी समूह की प्रमुख कंपनी अडाणी एंटरप्राइजेज में अपनी हिस्सेदारी को बढ़ाकर 69.87 प्रतिशत कर दिया है। शेयर बाजार को दी गई सूचना में अडाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड ने कहा कि प्रवर्तक समूह ने कंपनी में अपनी हिस्सेदारी को 67.85 प्रतिशत से बढ़ाकर 69.87 प्रतिशत कर दिया है। समूह की कंपनी केम्पास ट्रेड एंड इंवेस्टमेंट लिमिटेड ने अडाणी एंटरप्राइजेज में सात अगस्त और 18 अगस्त को खुले बाजार से दो चरणों में कुल 2.22 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी है। 

इस फैसले से यह फायदा होगा 

मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि अडाणी एंटरप्राइजेज के लिए अच्छी खबर है। किसी कंपनी में उसके प्रमोटर द्वारा हिस्सेदारी बढ़ाने का मतलब होता है कि उस कंपनी पर प्रमोटर का विश्वास बढ़ रहा है कि वह आन वाले समय में और अच्छा करेगी। कंपनी के बेहतर प्रदर्शन की संभवना को देखते हुए ही प्रमोटर अपनी हिस्सेदारी बढ़ाते हैं। यानी कंपनी के बेहतर कामकाज से उसके शेयर के भाव बढ़ेंगे जो उसके निवेशकों को फायदा पहुंचाएगा। यानी यह खबर अडाणी एंटरप्राइजेज के शेयरधारकों के लिए अच्छी है। आज इस खबर का असर कंपनी के शेयर पर देखने को मिल सकता है। 

जीक्यूजी पार्टनर्स भी लगातार बढ़ा रहा अपनी हिस्सेदारी 

प्रवर्तक समूह ने अडाणी एंटरप्राइजेज में अपनी हिस्सेदारी उस समय बढ़ाई है जब अमेरिकी निवेश फर्म जीक्यूजी पार्टनर्स पिछले कुछ महीनों में लगातार अपनी हिस्सेदारी बढ़ाती जा रही है। जीक्यूजी की अब समूह की कुल दस में से पांच कंपनियों में एक अहम हिस्सेदारी हो चुकी है। हिंडनबर्ग रिसर्च को गत जनवरी में प्रतिकूल रिपोर्ट आने के बाद अडाणी एंटरप्राइजेज समेत समूह की अधिकांश कंपनियों के बाजार मूल्यांकन में लगभग 150 अरब डॉलर तक की गिरावट आई थी। हालांकि मार्च के बाद हालात में धीरे-धीरे सुधार होने लगा और अब अडाणी समूह ने नुकसान की कुछ हद तक भरपाई कर ली है। इसमें जीक्यूजी पार्टनर्स के निवेश की भी भूमिका रही है। उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक अडाणी समूह की कंपनियों में इस निवेश फर्म का निवेश बढ़कर 38,700 करोड़ रुपये हो चुका है। 

 

यह भी पढ़ें: अडाणी पोर्ट्स में इस कंपनी ने हिस्सेदारी बढ़ाकर 5% से अधिक की, Adani Group में अबतक 38 हजार करोड़ का बड़ा निवेश किया

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement