Friday, December 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. लाइफबॉय, लक्स, क्लिनिक प्लस, डव पर कितनी होगी बचत- हिंदुस्तान यूनिलीवर ने नए जीएसटी के हिसाब से घटाए दाम

लाइफबॉय, लक्स, क्लिनिक प्लस, डव पर कितनी होगी बचत- हिंदुस्तान यूनिलीवर ने नए जीएसटी के हिसाब से घटाए दाम

हॉर्लिक्स के 200 ग्राम जार की कीमत 130 रुपये से घटकर 110 रुपये हो गई है, जबकि 200 ग्राम किसान जैम 90 रुपये से घटकर 80 रुपये में मिलेगा।

Written By: Sunil Chaurasia
Published : Sep 13, 2025 01:04 pm IST, Updated : Sep 13, 2025 01:04 pm IST
Hindustan Unilever, Lifebuoy, Lux, Clinic Plus, Dove, gst, goods and services tax- India TV Paisa
Photo:HINDUSTAN UNILEVER नए MRP या बढ़ी हुई मात्रा के साथ जल्द बाजार में आएगा नया स्टॉक

ब्रिटेन की दिग्गज एफएमसीजी कंपनी यूनिलीवर की भारतीय सब्सिडरी हिंदुस्तान यूनिलीवर ने नए जीएसटी सिस्टम के हिसाब से अपने उत्पादों की कीमतों में कटौती का ऐलान कर दिया है। जिन उत्पादों की कीमत नहीं घटाई जाएंगी, उन उत्पादों की मात्रा में बढ़ोतरी की जाएगी। 22 सितंबर, 2025 से नया जीएसटी सिस्टम लागू होने के बाद हिंदुस्तान यूनिलीवर के कई उत्पाद जैसे- लाइफबॉय साबुन, लक्स साबुन, क्लिनिक प्लस शैंपू, डव शैंपू, हॉर्लिक्स, किसान जैम, ब्रू कॉफी, क्लोजअप टूथपेस्ट, सनशिल्प शैंपू, नॉर सूप, बूस्ट ड्रिंक आदि सस्ते हो जाएंगे। हिंदुस्तान यूनिलीवर ने इसके लिए अखबारों में विज्ञापन भी दिए हैं।

80 रुपये में मिलेगा 90 रुपये वाला जैम

हिंदुस्तान यूनिलीवर द्वारा दिए गए विज्ञापन के मुताबिक, डव शैम्पू की 340 मिलीलीटर वाली बोतल अब 490 रुपये से घटकर 435 रुपये में मिलेगी। हॉर्लिक्स के 200 ग्राम जार की कीमत 130 रुपये से घटकर 110 रुपये हो गई है, जबकि 200 ग्राम किसान जैम 90 रुपये से घटकर 80 रुपये में मिलेगा। इसके अलावा, 75 ग्राम वाले चार लाइफबॉय साबुन के पैक की कीमत भी 68 रुपये से घटकर 60 रुपये हो जाएगी। कंपनी ने कहा है कि नए MRP या बढ़ी हुई मात्रा के साथ नया स्टॉक जल्द ही बाजार में आ जाएगा। 

किस उत्पाद पर कितनी होगी बचत

उत्पाद का नाम पुरानी कीमत (रुपये) नई कीमत (रुपये)
Dove Hair Fall Rescue Shampoo (340 ml) 490 435
Clinic Plus Strong and Long Shampoo (355 ml) 393 340
Sunsilk Black Shine Shampoo (350 ml) 430 370
Dove Serum Bad (75 g) 45 40
Lifebuoy Soap (75g X 4) 68 60
Lux Radiant Glow Soap (75g X 4) 96 85
Closeup Toothpaste (150 g) 145 129
Lakme 9 to 5 pm Compact (9g) 675 599
Kissan Ketchup (850g) 100 93
Horlicks Chocolate (200g) 130 110
Horlicks Women's Plus (400g) 320 284
Bru Coffee (75g) 300 270
Knorr Tomato Soup (67g) 65 55
Hellman's Real Mayonnaise (250g) 99 90
Kissan Jam (200g) 90 80
Boost (200g) 124 110

हिंदुस्तान यूनिलीवर का ये कदम सरकार द्वारा कंपनियों को मूल्य संशोधन के बारे में उपभोक्ताओं को सूचित करने के लिए अखबारों में विज्ञापन प्रकाशित करने के लिए अनिवार्य करने के बाद उठाया गया है।

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement