Tata Technologies IPO: टाटा टेक्नोलॉजीज के आईपीओ का असर टाटा ग्रुप की अन्य कंपनियों पर भी देखने को मिल रहा है। बीते कुछ दिनों से निवेशक जमकर टाटा ग्रुप की कंपनियों पर भरोसा जता रहे हैं। इसी कारण टाटा ग्रुप के कई शेयरों में उछाल देखा गया है। इसकी कारण से टाटा मोटर्स का शेयर 52 हफ्ते के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है।
मंगलवार के कारोबारी सत्र में भी टाटा मोटर्स का शेयर 3.61 प्रतिशत चढ़कर 698 रुपये पर बंद हुआ है। दिन के कारोबार के दौरान शेयर 699.45 के उच्चतम स्तर को छुआ, जो कि इसका 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर था। वहीं, दिन के दौरान इसका न्यूनतम स्तर 674.25 रुपये प्रति शेयर था।
77 प्रतिशत की हुई तेजी
टाटा टेक्नोलॉजी की पेरेंट कंपनी टाटा मोटर्स ही है। जब से इसका आईपीओ आने की बात सामने आई है। तब से टाटा मोटर्स के शेयर में सकारात्मक रुझान देखा जा रहा है। टाटा मोटर्स का शेयर पिछले एक महीने में 11.06 प्रतिशत और बीते छह महीने में 33.86 प्रतिशत का रिटर्न दे चुका है। इस वर्ष की शुरुआत से अब तक 76.80 प्रतिशत और पिछले एक वर्ष में 61.15 प्रतिशत का रिटर्न टाटा मोटर्स दे चुका है।
मुनाफे भी बढ़ा
टाटा मोटर्स के शेयर में तेजी की वजह टाटा टेक का आईपीओ आने के साथ कंपनी के वित्तीय प्रदर्शन को भी माना जा रहा है। सितंबर तिमाही में कंपनी ने 3,832 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया था। इस दौरान कंपनी की आय 1.05 लाख करोड़ रुपये रही थी, जबकि पिछले वर्ष समान अवधि में कंपनी ने 898 करोड़ रुपये का नुकसान दर्ज किया था। वहीं, आय भी 79,611 करोड़ रुपये रही थी।
कब लिस्ट होगा टाटा टेक्नोलॉजी का आईपीओ?
टाटा टेक का आईपीओ 30 नवंबर को शेयर बाजार के दोनों मुख्य एक्सचेंज एनएसई और बीएसई पर लिस्ट हो सकता है। ये आईपीओ आम निवेशकों के लिए 22 नवंबर से लेकर 24 नवंबर तक खुला था। इस आईपीओ को 64.43 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था।