Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. देश के इस राज्य में हैं सबसे ज्यादा बेरोजगार, जानिए कौन से राज्य हैं नौकरी देने में फिसड्डी

देश के इस राज्य में हैं सबसे ज्यादा बेरोजगार, जानिए कौन से राज्य हैं नौकरी देने में फिसड्डी

देश में बेरोजगारी दर अगस्त में एक साल के उच्चस्तर 8.3 प्रतिशत पर पहुंच गयी। इस दौरान रोजगार पिछले महीने की तुलना में 20 लाख घटकर 39.46 करोड़ रह गया।

Edited By: Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Published : Sep 01, 2022 21:42 IST, Updated : Sep 01, 2022 21:42 IST
job- India TV Paisa
Photo:FILE job

देश में बेरोजगारी से जुड़ा एक महत्वपूर्ण डाटा सामने आया है। इससे पता चलता है कि देश में सबसे ज्यादा बेरोजगार दिल्ली से सटे हरियाणा में है। यहां पर 37.3 प्रतिशत लोग बेरोजगार है। आसान शब्दों में कहें तो हर 10 में से 4 लोगों के पास नौकरी नहीं है। वहीं दूसरी ओर छत्तीसगढ़ जैसे राज्य है जहां बेरोजगारी की दर 1 प्रतिशत से भी कम है।

कहां कितने बेरोजगार 

  • हरियाणा 37.3 प्रतिशत 
  • जम्मू-कश्मीर 32.8 प्रतिशत
  • राजस्थान 31.4 प्रतिशत
  • झारखंड में 17.3 प्रतिशत 
  • त्रिपुरा में 16.3 प्रतिशत 

सबसे कम बेरोजगारी 

  • छत्तीसगढ़ 0.4 प्रतिशत
  • मेघालय 2 प्रतिशत
  • महाराष्ट्र 2.2 प्रतिशत 
  • गुजरात 2.6 प्रतिशत 
  • ओडिशा 2.6 प्रतिशत  

देश में बढ़ी बेरोजगारी 

देश में बेरोजगारी दर अगस्त में एक साल के उच्चस्तर 8.3 प्रतिशत पर पहुंच गयी। इस दौरान रोजगार पिछले महीने की तुलना में 20 लाख घटकर 39.46 करोड़ रह गया। सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकनॉमी (सीएमआईई) के आंकड़ों के अनुसार, जुलाई में बेरोजगारी दर 6.8 प्रतिशत थी तथा रोजगार 39.7 करोड़ था। 

शहरों में ज्यादा बेरोजगार 

सीएमआईई के प्रबंध निदेशक महेश व्यास ने कहा, ‘‘शहरी बेरोजगारी दर आमतौर पर ग्रामीण बेरोजगारी दर से ऊंची यानी आठ प्रतिशत रहती है, जबकि ग्रामीण बेरोजगारी दर लगभग सात प्रतिशत होती है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘अगस्त में शहरी बेरोजगारी दर बढ़कर 9.6 प्रतिशत और ग्रामीण बेरोजगारी दर बढ़कर 7.7 प्रतिशत हो गई।’’ व्यास ने बताया अनियमित वर्षा ने बुवाई गतिविधियों को प्रभावित किया और यह ग्रामीण भारत में बेरोजगारी बढ़ने का एक कारण है। देश के ग्रामीण क्षेत्रों में बेरोजगारी दर जुलाई में 6.1 प्रतिशत से बढ़कर अगस्त में 7.7 प्रतिशत हो गई। इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि रोजगार दर 37.6 प्रतिशत से गिरकर 37.3 प्रतिशत पर आ गई। 

बढ़ सकती है बेरोजगारी

व्यास ने कहा, ‘‘आगे जाकर ग्रामीण बेरोजगारी दर में कमी आ सकती है क्योंकि मानसून में देरी से मानसून के अंत में कृषि गतिविधियों में वृद्धि होगी। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि आने वाले महीनों में शहरी बेरोजगारी दर कैसी होगी। वर्तमान में, यह काफी अधिक बनी हुई है।’’ 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement