Wednesday, September 18, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. भारतीय इकोनॉमी पर पड़ रहा महंगाई का असर, RBI के लेख में हुआ बड़ा खुलासा

भारतीय इकोनॉमी पर पड़ रहा महंगाई का असर, RBI के लेख में हुआ बड़ा खुलासा

RBI ने आज एक लेख प्रकाशित किया है, जिसमें भारतीय इकोनॉमी को लेकर कई नई जानकारी सामने आई है।

Edited By: Vikash Tiwary @ivikashtiwary
Published on: June 23, 2023 20:49 IST
 RBI- India TV Paisa
Photo:FILE RBI

Indian Economy Inflation: महंगाई अधिक रहने से निजी खपत पर होने वाले खर्च में कमी आ रही है, जिसका नतीजा कंपनियों की बिक्री में सुस्ती और क्षमता निर्माण में निजी निवेश में गिरावट के रूप में सामने आ रहा है। रिजर्व बैंक के एक लेख में यह आकलन पेश किया गया है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के लेटेस्ट बुलेटिन में प्रकाशित इस लेख के मुताबिक, महंगाई को कम करने की जरूरत है कि उपभोक्ता खर्च में वृद्धि करने के साथ कंपनियों के रेवेन्यू और प्रॉफिटिबिलीटी को बढ़ाया जा सके। केंद्रीय बैंक के डिप्टी गवर्नर माइकल देवव्रत पात्रा की अगुवाई वाली टीम के लिखे इस लेख में महंगाई का खपत पर पड़ रहे असर और उसके दुष्प्रभावों का परीक्षण किया गया है। 

दो साल के निचले स्तर महंगाई

हालांकि आरबीआई का कहना है कि लेख में व्यक्त विचार लेखकों के निजी विचार हैं। रिजर्व बैंक की तमाम कोशिशों के बावजूद खुदरा महंगाई वित्त वर्ष 2022-23 में पांच प्रतिशत से अधिक रही। हालांकि मई में यह घटकर दो साल के निचले स्तर 4.25 प्रतिशत पर आ गई। इस लेख के मुताबिक, हाल में आए आर्थिक आंकड़ों और कंपनियों के नतीजों को एक साथ जोड़कर देखें तो यह साफ दिखता है कि महंगाई निजी उपभोग पर होने वाले व्यय को कम कर रही है। इसकी वजह से कंपनियों की बिक्री घट रही है और क्षमता निर्माण में निजी निवेश भी कम हो रहा है। 

'अर्थव्यवस्था की स्थिति' पर प्रकाशित लेख कहता है कि महंगाई को नीचे लाने और इससे जुड़ी उम्मीदों को स्थिर करने से उपभोग व्यय बहाल होगा और कंपनियों की बिक्री एवं लाभप्रदता भी बढ़ेगी। आरबीआई बुलेटिन के इस लेख के मुताबिक, वैश्विक मोर्चे पर जहां भारत जैसी अर्थव्यवस्थाएं फिर से तेजी पकड़ रही हैं वहीं कुछ देशों में सुस्ती या गिरावट की स्थिति है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement