Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. गुड न्यूज! PLI स्कीम के तहत मोबाइल फोन मैनुफैक्चरिंग में लक्ष्य और प्रोडक्शन से अधिक हुआ निवेश, जानें पूरी बात

गुड न्यूज! PLI स्कीम के तहत मोबाइल फोन मैनुफैक्चरिंग में लक्ष्य और प्रोडक्शन से अधिक हुआ निवेश, जानें पूरी बात

सरकार ने पांच साल की योजना अवधि के दौरान 7,000 करोड़ रुपये और 2023-24 तक 5,488 करोड़ रुपये के संचयी निवेश का लक्ष्य रखा था। वित्त वर्ष 2014-15 में, हमने लगभग 1,566 करोड़ रुपये के मोबाइल फोन निर्यात किए।

Edited By: Sourabha Suman @sourabhasuman
Published : Sep 26, 2024 6:54 IST, Updated : Sep 26, 2024 6:54 IST
मोबाइल पीएलआई योजना के तहत कुल 1,22,613 रोजगार पैदा हुए।- India TV Paisa
Photo:REUTERS मोबाइल पीएलआई योजना के तहत कुल 1,22,613 रोजगार पैदा हुए।

पीएलआई योजना के तहत मोबाइल फोन निर्माण में निवेश और उत्पादन लक्ष्य से अधिक हो गया है। इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी सचिव एस कृष्णन ने यह जानकारी दी है। 25 सितंबर को मेक इन इंडिया पहल के 10 साल पूरे होने के मौके पर शीर्ष अधिकारी ने कहा कि भारत में इलेक्ट्रॉनिक्स का कुल उत्पादन 2014-15 के 1.9 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर 17.4 प्रतिशत की वार्षिक चक्रवृद्धि दर के साथ 9.52 लाख करोड़ रुपये हो गया है।

6.61 लाख करोड़ रुपये के उत्पादन तक पहुंच गए

खबर के मुताबिक, कृष्णन ने कहा कि अगर आप देखें कि पीएलआई योजना ने मोबाइल क्षेत्र में क्या किया है, तो हम जिस कुल उत्पादन तक पहुंचे हैं, वह लक्ष्य से कहीं अधिक है। हम 6.61 लाख करोड़ रुपये के उत्पादन तक पहुंच गए हैं, जो निर्धारित लक्ष्य से काफी अधिक है। कुल निवेश 9,100 करोड़ रुपये रहा है, जो फिर से लक्ष्य से काफी अधिक है। पीटीआई की खबर के मुकाबिक, आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, सरकार ने पांच साल की योजना अवधि के दौरान 7,000 करोड़ रुपये और 2023-24 तक 5,488 करोड़ रुपये के संचयी निवेश का लक्ष्य रखा था।

मोबाइल फोन के निर्यात में काफी वृद्धि

मोबाइल पीएलआई योजना ने 2023-24 में 4. 39 लाख करोड़ रुपये और वित्त वर्ष 2026 तक 5 साल की योजना अवधि के दौरान 8. 12 लाख करोड़ रुपये का संचयी उत्पादन हासिल करने का लक्ष्य रखा है। मोबाइल फोन के निर्यात में काफी वृद्धि हुई है। 2023-24 में यह लगभग 1. 2 लाख करोड़ रुपये था और निर्यात वास्तव में 2014-15 की तुलना में 77 गुना बढ़ गया है। वित्त वर्ष 2014-15 में, हमने लगभग 1,566 करोड़ रुपये के मोबाइल फोन निर्यात किए।

आज हम लगभग 1. 2 लाख करोड़ रुपये के मोबाइल फोन निर्यात कर रहे हैं। यह एक उल्लेखनीय उछाल है। यहीं पर मेक इन इंडिया कार्यक्रम वास्तव में सफल रहा है। उन्होंने कहा कि मोबाइल पीएलआई योजना के तहत कुल 1,22,613 रोजगार प्राप्त हुए हैं जो मूल लक्ष्य से अधिक है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement