Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. शेयरों की तरह Gold से मिनटों में कमा पाएंगे मुनाफा, SEBI ने एक्सचेंज के लिए BSE को मंजूरी दी

शेयरों की तरह Gold से मिनटों में कमा पाएंगे मुनाफा, SEBI ने एक्सचेंज के लिए BSE को मंजूरी दी

सेबी ने जनवरी में सोने के शेयर बाजार के संचालन के लिए एक रूपरेखा पेश की थी। इसके तहत ईजीआर के रूप में पीली धातु का कारोबार किया जाएगा।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : February 10, 2022 17:08 IST
Gold- India TV Paisa
Photo:FILE

Gold

Highlights

  • बीएसई को शेयर बाजार में इलेक्ट्रॉनिक गोल्ड रिसीट मंच शुरू करने की मंजूरी मिली
  • मंजूरी मिलने के साथ ही गोल्ड एक्सचेंज खुलने का रास्ता साफ हो गया है
  • अंतिम मंजूरी को लेकर घरेलू बाजार को अतिरिक्त जानकारी प्रस्तुत करने को कहा

नई दिल्ली। जल्द ही आप शेयरों की तरह गोल्ड की खरीद-बिक्री कर मिनटों में मुनाफा कमा पाएंगे। दरअसल, भारतीय प्रतिभूति एवं विनियम बोर्ड (सेबी) ने बीएसई को शेयर बाजार में इलेक्ट्रॉनिक गोल्ड रिसीट (ईजीआर) मंच शुरू करने के लिए सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है। इस मंजूरी मिलने के साथ गोल्ड एक्सचेंज खुलने का रास्ता साफ हो गया है। हालांकि, अंतिम मंजूरी को लेकर घरेलू बाजार को अतिरिक्त जानकारी प्रस्तुत करने की सलाह दी गई है। 

ईजीआर के रूप में सोने का होगा कारोबार 

सेबी ने जनवरी में सोने के शेयर बाजार के संचालन के लिए एक रूपरेखा पेश की थी। इसके तहत ईजीआर के रूप में पीली धातु का कारोबार किया जाएगा। नियामक ने वॉल्ट प्रबंधकों के लिए नियमों को अधिसूचित किया है जिससे गोल्ड बाजार में कारोबार का संचालन किया जाएगा। शेयर बाजार ने कहा, सेबी ने अपने नौ फरवरी, 2022 को एक पत्र के माध्यम से बीएसई लिमिटेड को ईजीआर मंच शुरू करने के लिए अपनी सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है।

गोल्ड एक्सचेंज कैसे काम करेगा 

ईजीआर गोल्ड एक्सचेंज के लिए बहुत जरूरी था। गोल्ड एक्सचेंज पर इलेक्ट्रॉनिक गोल्ड रिसिप्ट्स (EGRs) में ही ट्रेडिंग होगा। दरअसल EGRs को भौतिक सोने के बदले में जारी किया जाएगा। वहीं, निवेशक फिजिकल गोल्ड को वॉल्ट्स में सब्मिट कर सकते हैं और उन्हें इसके बदले EGR जारी किए जाएंगे। जिस तरह शेयर बाजार में कंपनियों के स्टॉक्स की खरीदारी करने के बाद निवेशक के डीमैट अकाउंट में वह दिखता है, उसी तरह यह ईजीआर दिखेगा। बाजार में कीमत बढ़ने पर निवेशक मुनाफा लेकर आसानी से बेच पाएंगे। इस तरह बिना पेरशानी से सोने की खरीद-बिक्री होगी। 

गोल्ड एक्सचेंज बनने पर मिलेंगे ये फायदे

1.गोल्ड एक्सचेंज बनने से पारदर्शी तरीके से सोने की कीमतें तय होगी

2.देशभर में आसानी से सोने की शुद्धता सुनिश्चित होगी
3.निवेशकों को निवेश का एक नया विकल्प मिलेगा
4.सोने को स्टॉक एक्सचेंजों में खरीदा-बेचा जा सकेगा
5.इलेक्ट्रॉनिक स्वर्ण रसीद (ईजीआर) को डीमैट फॉर्म में रख पाएंगे
6.ईजीआर को जरूरत पड़ने पर फिजिकल गोल्ड में बदला जा सकेगा

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement