Sunday, December 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. सिलिकन वैली बैंक के चलते भारत में बढ़ी टेंशन, फंडिंग पाने वाले स्टार्टअप के लिए सरकार करेगी ये पहल

सिलिकन वैली बैंक के चलते भारत में बढ़ी टेंशन, फंडिंग पाने वाले स्टार्टअप के लिए सरकार करेगी ये पहल

स्टार्टअप और पूंजी निवेशकों ने हालांकि कहा कि अमेरिका सरकार ने जमाकर्ताओं को पूरा पैसा वापस करने का आश्वासन दिया है लेकिन कोई समयसीमा तय नहीं की है, जिससे प्रभावित कंपनियों में नकदी संकट आएगा

Edited By: Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Published : Mar 14, 2023 07:19 pm IST, Updated : Mar 14, 2023 07:19 pm IST
silicon velly bank- India TV Paisa
Photo:PTI silicon velly bank

केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने मंगलवार को कहा कि सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) मंत्रालय सिलिकॉन वैली बैंक बंद होने से प्रभावित हुए भारतीय स्टार्टअप की समस्याओं पर वित्त मंत्रालय के साथ चर्चा करेगा, जिससे उन्हें इस संकट से निकलने में मदद की जा सके। इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी राज्यमंत्री ने स्टार्टअप के साथ वार्ता करते हुए उन्हें भारतीय बैंकिंग प्रणाली से जुड़ने के लिए कहा, जो ‘बहुत मजबूत’ हैं और उन्हें संभावित समस्याओं को सुलझाने का आश्वासन दिया।

मंत्री के अनुसार, स्टार्टअप और पूंजी निवेशकों ने हालांकि कहा कि अमेरिका सरकार ने जमाकर्ताओं को पूरा पैसा वापस करने का आश्वासन दिया है लेकिन कोई समयसीमा तय नहीं की है, जिससे प्रभावित कंपनियों में नकदी संकट आएगा। चंद्रशेखर ने कहा, “मैं एक परामर्श सूची तैयार कर उसे आपकी तरफ से वित्त मंत्री को देकर इस मुद्दे पर भारत सरकार के साथ मिलकर काम करने वाला हूं।” कुछ स्टार्टअप ने कहा कि वह अमेरिका के बैंकों में अपना कोष ले जा सकते थे लेकिन वे अपने खातों को ज्यादा सुरक्षित रखने का मार्ग तलाश रहे हैं।

मंत्री ने स्टार्टअप को भारतीय बैंकिंग प्रणाली अपनाने के लिए कहा। उन्होंने कहा, ‘‘भारतीय बैंकिंग प्रणाली सबसे स्थिर और मजबूत है और आपको इसका इस्तेमाल अपने संगठनात्मक ढांचे के तहत करने का मार्ग तलाशना चाहिए। जबकि स्टार्टअप्स के पास एसवीबी जैसे बैंकों का उपयोग करने के लिए एक स्वाभाविक प्रोत्साहन है, हमें अपने व्यवसाय मॉडल को बदले बिना भारतीय बैंकिंग प्रणाली का उपयोग करने का एक तरीका निकालना चाहिए।’’

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement