Wednesday, December 11, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. पेट्रोल डीजल सस्ता होने की उम्मीदों को झटका, भारत के तेल उत्पादन में 2 फीसदी की गिरावट

पेट्रोल डीजल सस्ता होने की उम्मीदों को झटका, भारत के तेल उत्पादन में 2 फीसदी की गिरावट

तेल और प्राकृतिक गैस निगम (ओएनजीसी) ने पश्चिमी अपतटीय क्षेत्रों में उपकरण जुटाने में देरी के कारण नवंबर में 16 लाख टन कच्चे तेल का उत्पादन किया

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : December 21, 2021 17:51 IST
पेट्रोल डीजल सस्ता...- India TV Paisa
Photo:FILE

पेट्रोल डीजल सस्ता होने की उम्मीदों को झटका, भारत के तेल उत्पादन में 2 फीसदी की गिरावट

Highlights

  • नवंबर 2021 के दौरान सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों का कमजोर प्रदर्शन
  • नवंबर में 16 लाख टन कच्चे तेल का उत्पादन
  • ओआईएल ने नवंबर में 2,41,420 टन कच्चे तेल का उत्पादन किया

नयी दिल्ली। भारत में कच्चे तेल के उत्पादन में गिरावट जारी है और नवंबर 2021 के दौरान सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों के कमजोर प्रदर्शन के चलते कुल उत्पादन में दो प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई। मंगलवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक नवंबर में कच्चे तेल का उत्पादन 24.3 लाख टन था, जो एक साल पहले इसी अवधि में 24.8 लाख टन और अक्टूबर 2021 में 25 लाख टन था। 

समीक्षाधीन अवधि में तेल और प्राकृतिक गैस निगम (ओएनजीसी) ने पश्चिमी अपतटीय क्षेत्रों में उपकरण जुटाने में देरी के कारण नवंबर में 16 लाख टन कच्चे तेल का उत्पादन किया, जो तीन प्रतिशत की कमी को दर्शाता है। ऑयल इंडिया लिमिटेड (ओआईएल) ने नवंबर में 2,41,420 टन कच्चे तेल का उत्पादन किया, जो एक साल पहले इसी अवधि में 2,43,200 टन और अक्टूबर 2021 में 2,52,990 टन था। 

भारत कच्चे तेल की 85 प्रतिशत जरूरतों को पूरा करने के लिए आयात पर निर्भर है, क्योंकि घरेलू उत्पादन मांग को पूरा करने के लिए अपर्याप्त है। आंकड़ों के मुताबिक चालू वित्त वर्ष के पहले आठ महीनों - अप्रैल-नवंबर 2021 के दौरान भारत में कच्चे तेल का उत्पादन 2.74 प्रतिशत गिरकर 198.6 करोड़ टन हो गया। इस दौरान ओएनजीसी का उत्पादन 129.4 करोड़ टन रहा, जो 4.18 प्रतिशत की कमी को दर्शाता है। 

हालांकि, प्राकृतिक गैस का उत्पादन नवंबर में 2.86 अरब घर मीटर (बीसीएम) रहा, जो पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 23 प्रतिशत अधिक है। यह बढ़ोतरी मुख्य रूप से रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड और बीपी पीएलसी द्वारा संचालित केजी-डी6 ब्लॉक में नए क्षेत्रों से उत्पादन शुरू होने के चलते हुई। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement