Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. ये कंपनी दे रही है अपने कर्मचारियों को मैनेजर बनने का मौका, शुरू हुआ 'स्टेप-अहेड' कार्यक्रम

ये कंपनी दे रही है अपने कर्मचारियों को मैनेजर बनने का मौका, शुरू हुआ 'स्टेप-अहेड' कार्यक्रम

स्टेप अहेड कार्यक्रम ऐसे लोगों को प्रबंधकीय भूमिका में आने का अवसर मुहैया कराएगा। कंपनी के देश भर में 2.7 लाख से अधिक आपूर्ति साझेदार हैं।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : April 25, 2022 15:25 IST
Swiggi- India TV Paisa
Photo:FILE

Swiggi

Highlights

  • स्विगी ने प्रबंधक स्तर की तय वेतन वाली पूर्णकालिक नौकरियों की पेशकश की है
  • सभी फ्लीट मैनेजर की नियुक्तियों का 20 फीसदी आपूर्ति कर्मचारियों के लिए आरक्षित
  • स्विगी के देश भर में 2.7 लाख से अधिक आपूर्ति साझेदार हैं

नई दिल्ली। इस कंपनी के कर्मचारियों के पास प्रमोशन पाने का एक शानदार मौका है। खानपान के सामान के ऑनलाइन ऑर्डर लेने वाले प्लेटफॉर्म स्विगी ने अपने आपूर्ति कर्मचारियों को प्रबंधक स्तर की तय वेतन एवं अन्य लाभों वाली पूर्णकालिक नौकरियों के लायक बनाने के लिए एक खास कार्यक्रम शुरू किया है। स्विगी ने सोमवार को एक बयान में कहा कि इस 'स्टेप-अहेड' कार्यक्रम का उद्देश्य उन कर्मचारियों को अवसर देना है जो कंपनी के साथ अपने मौजूदा जुड़ाव की जगह एक समर्पित, प्रबंधकीय भूमिका में जाना चाहते हैं। 

स्विगी ने कहा कि वह इस प्रक्रिया को औपचारिक रूप दे रहा है और सभी फ्लीट मैनेजर की नियुक्तियों का कम-से-कम 20 फीसदी अपने आपूर्ति कर्मचारियों के लिए आरक्षित करना चाहता है। स्विगी के उपाध्यक्ष (परिचालन) मिहिर राजेश शाह ने कहा, "जहां अधिकांश लोग इस मंच के साथ अपने जुड़ाव को आय के एक अतिरिक्त स्रोत या अस्थायी रोजगार के रूप में देखते हैं, वहीं हमें लगता है कि कुछ लोग इससे अधिक चाहते हैं।" 

उन्होंने कहा कि स्टेप अहेड कार्यक्रम ऐसे लोगों को प्रबंधकीय भूमिका में आने का अवसर मुहैया कराएगा। स्विगी के देश भर में 2.7 लाख से अधिक आपूर्ति साझेदार हैं। कंपनी के मुताबिक, फ्लीट मैनेजर की भूमिका के लिए वही आपूर्ति कर्मचारी योग्य माने जाएंगे जिनके पास कॉलेज की डिग्री है और उन्हें कंप्यूटर की बुनियादी जानकारी भी है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement