Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. कब शुरू होगा अरबिंदो फार्मा का चीन वाला प्लांट, सीएफओ ने बताया कंपनी का पूरा प्लान

कब शुरू होगा अरबिंदो फार्मा का चीन वाला प्लांट, सीएफओ ने बताया कंपनी का पूरा प्लान

संथानम सुब्रमण्यन ने एक्सपर्ट्स के साथ बातचीत में कहा, ''चीन प्लांट के वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही से शुरू होने और चौथी तिमाही से उत्पादन बढ़ने की उम्मीद है।'' उन्होंने कहा कि इस प्लांट में वित्त वर्ष 2025-26 में पूरी तरह से प्रोडक्शन शुरू हो जाएगा।

Edited By: Sunil Chaurasia
Published : Aug 19, 2024 14:26 IST, Updated : Aug 19, 2024 14:26 IST
इस साल अक्टूबर से प्रोडक्शन में बड़ी बढ़ोतरी की उम्मीद- India TV Paisa
Photo:AUROBINDO PHARMA इस साल अक्टूबर से प्रोडक्शन में बड़ी बढ़ोतरी की उम्मीद

देश की दिग्गज फार्मा कंपनी अरबिंदो फार्मा के मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) संथानम सुब्रमण्यन ने सोमवार को एक बड़ी घोषणा की। उन्होंने उम्मीद जताते हुए कहा कि चीन में कंपनी की यूनिट अगली तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर 2024) में उत्पादन शुरू कर देगी। इसके अलावा, चीन स्थित प्लांट के अगले वित्त वर्ष में पूरी तरह से बड़े पैमाने पर उत्पादन शुरू करने की उम्मीद है। हैदराबाद की इस फार्मा कंपनी नवंबर-दिसंबर की अवधि में छोटी मात्रा में उत्पादन शुरू करने की योजना बना रही है और अगले साल जनवरी-मार्च तिमाही में इसे बढ़ाने की उम्मीद है।

चीन के प्लांट को लेकर क्या बोले कंपनी के सीएफओ

संथानम सुब्रमण्यन ने एक्सपर्ट्स के साथ बातचीत में कहा, ''चीन प्लांट के वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही से शुरू होने और चौथी तिमाही से उत्पादन बढ़ने की उम्मीद है।'' उन्होंने कहा कि इस प्लांट में वित्त वर्ष 2025-26 में पूरी तरह से प्रोडक्शन शुरू हो जाएगा।

इस साल अक्टूबर से प्रोडक्शन में बड़ी बढ़ोतरी की उम्मीद

कंपनी के सीएफओ ने कहा, "हम चीन के साथ-साथ अमेरिका के लिए भी कुछ फाइलिंग करने की कोशिश कर रहे हैं। इसलिए ये सब आने वाले सालों में चीन के रेवेन्यू पोटेंशियल को बढ़ाएगा। इस साल, हम सिर्फ एक छोटा वॉल्यूम और वैल्यू देखेंगे।" उन्होंने कहा कि कंपनी Pen-G (पेनिसिलिन) के बड़े पैमाने पर कमर्शियलाइजेशन के संबंध में भी सही रास्ते पर है। उन्होंने कहा कि कंपनी इस साल अक्टूबर से प्रोडक्शन में बड़ी बढ़ोतरी की उम्मीद कर रही है।

Pen-G प्लांट को पीएलआई स्कीम के तहत मिली मंजूरी

आंध्र प्रदेश में कंपनी का 2,400 करोड़ रुपये का Pen-G प्लांट, जिसे देश में महत्वपूर्ण प्रमुख प्रारंभिक सामग्री (KSM) / ड्रग इंटरमीडिएट्स और सक्रिय फार्मास्युटिकल सामग्री (एपीआई) के लोकल मैन्यूफैक्चरिंग को बढ़ावा देने के लिए प्रोडक्शन-लिंक्ड इंसेंटिव (पीएलआई) स्कीम के तहत मंजूरी दी गई थी। इस प्लांट की सालाना उत्पादन क्षमता करीब 15,000 टन होगी।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement