Friday, September 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. आज लॉन्‍च होगा Oppo F3, डुअल सेल्‍फी कैमरे से है लैस

आज लॉन्‍च होगा Oppo F3, डुअल सेल्‍फी कैमरे से है लैस

चीन की स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी Oppo आज अपना नया स्‍मार्टफोन Oppo F3 लॉन्च करने जा रही है।

Manish Mishra
Published on: May 04, 2017 11:05 IST
आज लॉन्‍च होगा Oppo F3, डुअल सेल्‍फी कैमरे से है लैस- India TV Paisa
आज लॉन्‍च होगा Oppo F3, डुअल सेल्‍फी कैमरे से है लैस

नई दिल्‍ली। चीन की स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी Oppo आज अपना नया स्‍मार्टफोन Oppo F3 लॉन्च करने जा रही है। यह कंपनी द्वारा पिछले महीने भारत में लॉन्च किए गए Oppo F3 Plus का स्टेंडर्ड एडिशन है। लॉन्‍च से पहले कंपनी की तरफ से सिर्फ इतनी ही जानकारी मिली है कि इसमें डुअल सेल्‍फी कैमरा होगा।

यह भी पढ़ें : Jelly ने लॉन्‍च किया दुनिया का सबसे छोटा स्मार्टफोन, 4G LTE वाले इस फोन में है ढाई इंच से छोटा स्‍क्रीन

हालांकि, लीक हुई Oppo F3 की तस्वीरों से हैंडसेट के फ्रंट और बैकपैनल के डिजाइन का खुलासा हो गया है। इस हैंडसेट के डिजाइन में ज्‍यादा बदलाव नहीं किए गए हैं। Oppo F3 का डिजाइन भी कंपनी द्वारा हाल ही में लॉन्च किए गए एक दूसरे हैंडसेट जैसा ही है। प्रमोशनल तस्वीर में रियर हिस्से पर 13MP के रियर कैमरे के साथ एलईडी फ्लैश नजर आ रहा है। हालांकि, Oppo F3 का सबसे महत्‍वपूर्ण फीचर डुअल फ्रंट कैमरा सेटअप होगा। इसमें आपको 16MP और 8 MP के दो फ्रंट कैमरे मिलेंगे। इसका खुलासा भी लीक हुई तस्वीरों से ही हुआ है।

यह भी पढ़ें : 5,999 रुपए में लॉन्च हुआ Zopo Color M5 स्मार्टफोन, 4G VoLTE से है लैस

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह फोन एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलेगा। Oppo F3 में 5.5 इंच का फुल-एचडी (1080×1920 पिक्सेल) डिसप्ले है जिसे कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 से प्रोटेक्‍ट किया गया है। फोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक एमटी6750टी चिपसेट के साथ 4GB रैम होने का खुलासा हुआ है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement