
Tecno hipods h2 tws to launch on 24 July | Tecno भारत में 24 जुलाई को लॉन्च करेगा अपना पहला TWS, कीमत 2,000 रुपए से होगी कम
नई दिल्ली: वैश्विक प्रीमियम स्मार्टफोन ब्रांड TECNO के TWS श्रेणी में प्रवेश करने जा रही है। वह अपने खुद के कनेक्टेड डिवाइस इकोसिस्टम का निर्माण करने जा रही है। TECNO के नए TWS पोर्टफोलियो के तहत उसके डिवाइस का नाम HIPODS-H2 है। खबरों के अनुसार Tecno की पहली TWS लॉन्च की घोषणा 24 जुलाई को होने की उम्मीद है और उनकी कीमत 2500 रुपए से कम होने की भी खबरें है।