Monday, December 16, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. आईपीओ
  4. Garuda Construction IPO में आज से लगा सकते हैं पैसे, इस तारीख तक खुली है बोली, जानें डिटेल

Garuda Construction IPO में आज से लगा सकते हैं पैसे, इस तारीख तक खुली है बोली, जानें डिटेल

आप 8 अक्टूबर से 10 अक्टूबर 2024 तक इसका सब्सक्रिप्शन ले सकते हैं। गरुड़ कंस्ट्रक्शन एंड इंजीनियरिंग आईपीओ का प्राइस बैंड ₹92-95 प्रति शेयर की लिमिट में तय किया गया है, जिसका कुल प्रस्ताव मूल्य ₹264.10 करोड़ है।

Edited By: Sourabha Suman @sourabhasuman
Published : Oct 08, 2024 10:33 IST, Updated : Oct 08, 2024 10:34 IST
 रिटेल निवेशकों को इस आईपीओ में एक लॉट के लिए 14,915 रुपये का निवेश करना होगा।- India TV Paisa
Photo:FILE रिटेल निवेशकों को इस आईपीओ में एक लॉट के लिए 14,915 रुपये का निवेश करना होगा।

आईपीओ से पैसे कमाने का फिर एक शानदार मौका है। प्राइमरी बाजार में गरुड़ कंस्ट्रक्शन एंड इंजीनियरिंग लिमिटेड के आईपीओ में आज से बोली लगाने की शुरुआत हो गई है। बड़े लेवल पर सिविल निर्माण सेवाएं उपलब्ध करने वाली कंपनी ने अपने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) से पहले 7 अक्टूबर को एंकर निवेशकों से 75 करोड़ रुपये जुटा लिए हैं। अगर आप भी इस आईपीओ में रुचि रखते हैं तो आप 8 अक्टूबर से 10 अक्टूबर 2024 तक इसका सब्सक्रिप्शन ले सकते हैं।

प्राइस बैंड ₹92-95 प्रति शेयर

खबर के मुताबिक, गरुड़ कंस्ट्रक्शन एंड इंजीनियरिंग आईपीओ का प्राइस बैंड ₹92-95 प्रति शेयर की लिमिट में तय किया गया है, जिसका कुल प्रस्ताव मूल्य ₹264.10 करोड़ है। Groww के मुताबिक, इश्यू साइज का आधा हिस्सा योग्य संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) को अलॉट किया गया है, जबकि 35 प्रतिशत खुदरा निवेशकों के लिए और बाकी 15 प्रतिशत गैर-संस्थागत निवेशकों (एनआईआई) के लिए रिजर्व है। इच्छुक निवेशक न्यूनतम 157 इक्विटी शेयरों और उसके बाद 157 इक्विटी शेयरों के मल्टीपल में बोली लगा सकते हैं। रिटेल निवेशकों को इस आईपीओ में एक लॉट के लिए 14,915 रुपये का निवेश करना होगा।

क्या करती है कंपनी

गरुड़ कंस्ट्रक्शन एंड इंजीनियरिंग लिमिटेड वाणिज्यिक और अवसंरचनात्मक परियोजनाओं के लिए अतिरिक्त सेवाओं के अलावा आवास, कार्यस्थल, होटल और अवसंरचना से जुड़ी परियोजनाओं के लिए पूर्ण-सेवा सिविल निर्माण प्रदान करती है। सिविल निर्माण में कंक्रीट और मिश्रित स्टील संरचनाओं का निर्माण और वाणिज्य, उद्योग, आवास और आतिथ्य में उपयोग के लिए इमारतों का निर्माण शामिल है।

कंपनी की वित्तीय हालत

लाइवमिंट की खबर के मुताबिक, कंपनी का परिचालन राजस्व वित्त वर्ष 2022 में ₹77.02 करोड़ से बढ़कर वित्त वर्ष 2024 में ₹154.18 करोड़ हो गया। यह 26% की चक्रवृद्धि वार्षिक वृद्धि दर (CAGR) दर्शाता है। साथ ही, टैक्स के बाद प्रॉफिट वित्त वर्ष 2022 में ₹18.78 करोड़ से बढ़कर वित्त वर्ष 2024 में ₹36.43 करोड़ हो गया, जिसमें 25% की CAGR है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। IPO News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement