नई दिल्ली। गुरुवार को लगातार चौथे दिन राष्ट्रीय राजधानी में सोने की कीमतों में रिकॉर्ड गिरावट आई है। गुरुवार के कारोबार में सोने की कीमत 322 रुपये और टूटकर 47,135 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई। एचडीएफसी सिक्यूरिटीज के मुताबिक अंतरराष्ट्रीय बाजार में पीली धातु में गिरावट आने और रुपये के मजबूत होने से सोने की कीमतों पर दबाव बना हुआ है। बुधवार को सोना 47,457 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ था।
सोने की तरह चांदी की कीमतों में भी गुरुवार को बड़ी गिरावट आई। चांदी की कीमत 972 रुपये टूटकर 67,170 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई। बुधवार को चांदी 68,142 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। गुरुवार को शुरुआती कारोबार के दौरान डॉलर के मुकाबले रुपया 6 पैसे की मजबूती के साथ 72.90 के स्तर पर खुला। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1825 डॉलर प्रति औंस और चांदी 26.61 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी।
सोना वायदा में आई गिरावट
मजबूत हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे वायदा कारोबार में गुरुवार को सोना 0.86 प्रतिशत टूटकर 47,340 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में फरवरी महीने में डिलिवरी वाले सोना वायदा की कीमत 410 रुपये या 0.86 प्रतिशत टूटकर 47,340 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। इसमें 31लॉट के लिये कारोबार हुआ। अप्रैल में डिलिवरी वाले सोना वायदा की कीमत 461 रुपये या 0.96 प्रतिशत गिरकर 47,355 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई। इसमें 13,643 लॉट में कारोबार हुआ। अंतरराष्ट्रीय बाजार, न्यूयॉर्क में सोना 0.96 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,817.50 डॉलर प्रति औंस चल रहा था।
कमजोर हाजिर मांग से चांदी वायदा में गिरावट
वायदा बाजार में गुरुवार को चांदी वायदा कीमत 1136 रुपये टूटकर 67,429 रुपये प्रति किलो रह गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी के मार्च महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 1136 रुपये यानी 1.66 प्रतिशत गिरकर 67,429 रुपये प्रति किलो हो गई, जिसमें 12,856 लॉट के लिए कारोबार हुआ। वैश्विक स्तर पर, न्यूयार्क में चांदी की कीमत 1.82 प्रतिशत टूटकर 26.40 डॉलर प्रति औंस चल रही थी।
38 टन सोना खरीदकर 2020 में RBI बना दूसरा सबसे बड़ा सेंट्रल बैंक खरीदार
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने साल 2020 में 38 टन सोने की खरीद की है, वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल (WGC) ने अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी है। WGC के अनुसार साल 2020 में सेंट्रल बैंकों की सोने की खरीद के मामले में भारतीय रिजर्व बैंक तूर्की के सेंट्रल बैंक के बाद दूसरा सबसे बड़ा खरीदार बना है। 2020 में तुर्की के सेंट्रल बैंक ने सबसे अधिक 138.5 टन सोने की खरीद की है।
हालांकि दुनियाभर के सेंट्रल बैंकों की 2020 में सोने की हुई कुल खरीद की बात करें तो 2019 के मुकाबले खरीद में 59 प्रतिशत की भारी गिरावट आई है। WGC की रिपोर्ट के अनुसार 2020 में दुनियाभर के सेंट्रल बैंकों ने सिर्फ 272.9 टन सोने की खरीद की है जबकि 2019 में यह खरीद 668.5 टन थी।
भारत में 2020 के दौरान सेंट्रल बैंक की खरीद भले ही बढ़ी हो लेकिन ज्वैलरी के लिए सोने की मांग में भारी गिरावट देखने को मिली है। WGC की रिपोर्ट के अनुसार 2020 के दौरान भारत में ज्वैलरी के लिए सोने की मांग सिर्फ 315.9 टन दर्ज की गयी है जो 2019 की 544.6 टन मांग के मुकाबले 42 प्रतिशत कम है। सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि इस साल चीन में भी ज्वैलरी के लिए सोने की मांग में 35 प्रतिशत की भारी गिरावट आई है।
सोने की कीमतें ज्यादा होने की वजह से देश में ज्वैलरी के लिए सोने की मांग में गिरावट दर्ज की गई है, WGC के अनुसार भारत में 2020 की चौथी तिमाही के दौरान सोने का औसत भाव 50195 रुपए प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया है जो 2019 की चौथी तिमाही के मुकाबले 32 प्रतिशत ज्यादा रहा। पिछले साल अगस्त के दौरान देश में सोने का भाव 56000 रुपए प्रति 10 ग्राम की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया था।
यह भी पढ़ें: अब मच्छर जनित बीमारियों के लिए भी मिलेगा सस्ता हेल्थ इंश्योरेंस कवर
यह भी पढ़ें: प्रदर्शन कर रहे किसानों के लिए आई अच्छी खबर
यह भी पढ़ें: फ्यूचर ग्रुप के किशोर बियानी को लगा जोर का झटका, भरना होगा इतना बड़ा जुर्माना
यह भी पढ़ें: बजट के बाद LPG ग्राहकों को बड़ा झटका, आज से गैस सिलेंडर के दाम में जोरदार वृद्धि