Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. सोने की कीमत में आया बड़ा अंतर, जानिए कितने में मिलेगा 10 ग्राम 22 और 24 कैरेट गोल्ड

सोने की कीमत में आया बड़ा अंतर, जानिए कितने में मिलेगा 10 ग्राम 22 और 24 कैरेट गोल्ड

अगर आप अपनी बेटी के लिए या फिर भविष्य की सुरक्षा के लिए सोना खरीदने की सोच रहे हैं, तो आपके लिए यह बेहतरीन मौका है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : July 02, 2021 11:53 IST
अगर आप अपनी बेटी के लिए...- India TV Paisa

अगर आप अपनी बेटी के लिए या फिर भविष्य की सुरक्षा के लिए सोना खरीदने की सोच रहे हैं, तो आपके लिए यह बेहतरीन मौका है।

अगर आप अपनी बेटी के लिए या फिर भविष्य की सुरक्षा के लिए सोना खरीदने की सोच रहे हैं, तो आपके लिए यह बेहतरीन मौका है। सोना आज अपनी उच्चतम कीमत से 9000 रुपये सस्ता मिल रहा है। इस हफ्ते सोने की कीमतों में बड़ी गिरावट देखने को मिली है। लेकिन हफ्ते के आखिरी दिन सोने की कीमतों में तेजी ​देखने को मिल रही है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर अगस्त के सोने के 10 ग्राम के भाव में 137 रुपये की तेजी देखी जा रही है। आज सोना 0.32 प्रतिशत बढ़कर 47,188 रुपये पर पहुंच गया। वहीं, सितंबर वायदे में चांदी का भाव 0.26 प्रतिशत बढ़कर 69,299 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया। 

पढें-  LPG ग्राहकों को मिल सकते हैं 50 लाख रुपये, जानें कैसे उठा सकते हैं लाभ

पढें-  खुशखबरी! हर साल खाते में आएंगे 1 लाख रुपये, मालामाल कर देगी ये स्कीम

वहीं 22 और 24 कैरेट के भाव की बात करें तो आज सोना 450 रुपये प्रति 10 ग्राम ऊपर है। 22 कैरेट सोना 46,190 रुपये प्रति 10 ग्राम और 24 कैरेट सोने की कीमत 47,190 रुपये है। गुडरिटर्न्स वेबसाइट के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 22 कैरेट सोने की कीमत 46,150 रुपये और 24 कैरेट सोने की कीमत 50,150 रुपये है। मुंबई में 22 कैरेट सोने की कीमत 46,190 रुपये और 24 कैरेट सोने की कीमत 47,190 रुपये है।

कोलकाता में 22 कैरेट के सोने की कीमत 46,340 रुपये प्रति 10 ग्राम और 24 कैरेट के 49,050 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है। हैदराबाद में सोना 22 कैरेट के 44,000 रुपये प्रति 10 ग्राम और 24 कैरेट के 48,000 रुपये प्रति 10 ग्राम है। चेन्नई में 22 कैरेट सोने की कीमत 44,430 रुपये और 24 कैरेट सोने की कीमत 48,470 रुपये है। बेंगलुरु में सोना 22 कैरेट का 44,000 रुपये प्रति 10 ग्राम और 24 कैरेट का 48,000 रुपये प्रति 10 ग्राम बिक रहा है। 

पढें-  हिंदी समझती है ये वॉशिंग मशीन! आपकी आवाज पर खुद धो देगी कपड़े

पढें-  किसान सम्मान निधि मिलनी हो जाएगी बंद! सरकार ने लिस्ट से इन लोगों को किया बाहर

उच्चतम स्तर से 9000 रुपये सस्ता सोना 

बीते साल अगस्त में सोने ने अब तक का अपना उच्चतम स्तर छुआ था। अगस्त 2020 में प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत 56191 रुपये के उच्चतम स्तर को छू गई थी। इस मुकाबले इस साल अब भी सोना 9000 रुपये सस्ता है। लेकिन आने वाले दिनों में ट्रेंड रिवर्सल के बाद जल्द ही इसकी कीमतें पलट सकती हैं और ये महंगा हो सकता है। इसलिए सोने के जरिए तगड़ी कमाई करने के लिए ये इंवेस्ट का सुनहरा मौका है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement