Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. Share Market: रिकॉर्ड बढ़त के साथ खुला शेयर बाजार लुढ़का, सेंसेक्स में बड़ी गिरावट

Share Market: रिकॉर्ड बढ़त के साथ खुला शेयर बाजार लुढ़का, सेंसेक्स में बड़ी गिरावट

कंपनियों के तिमाही नतीजों तथा आगामी आम बजट को लेकर उम्मीदों से ही कारोबारी सप्ताह के पहले दिन यानी आज सोमवार को ​शेयर बाजार रिकॉर्ड स्तर पर खुला।

Written by: India TV Business Desk
Updated : January 20, 2020 10:31 IST
Sensex, BSE, BSE Sensex, NSe, NSE Nifty, record high, Market Update- India TV Paisa

Sensex record high

नई दिल्ली/मुंबई। कंपनियों के तिमाही नतीजों तथा आगामी आम बजट को लेकर उम्मीदों से ही कारोबारी सप्ताह के पहले दिन यानी आज सोमवार को ​शेयर बाजार रिकॉर्ड स्तर पर खुला। ​बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स रिकॉर्ड अंकों की बढ़त के साथ खुला। सोमवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 328.50 अंकों की तेजी के साथ रिकॉर्ड 42,273.87 के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 78.15 अंक उछलकर 12,430.50 के स्तर पर खुला।

हालांकि, रिकॉर्ड तेजी के साथ खुला भारतीय शेयर बाजार ज्यादा देर तक बढ़त बनाने में कामयाब नहीं रहा। सुबह 10 बजकर 13 मिनट पर सेंसेक्स 134.24 अंक (0.32) गोता लगाते हुए 41,811.13 अंक पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी भी 44.80 अंक (0.36 प्रतिशत) कमजोर होकर 12,307.55 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। सुबह 9 बजकर 54 मिनट पर सेंसेक्स 53.83 अंक (0.13 प्रतिशत) लुढ़ककर 41,891.54 अंक पर कारोबार करता दिखाई दिया। वहीं निफ्टी भी 28.60 अंक (0.23 प्रतिशत) कमजोर होकर 12,323.75 के स्तर पर कारोबार करता दिखाई दिया।

कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों के बीच अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय मुद्रा रुपया सोमवार को 4 पैसे टूटकर 71.12 के स्तर पर खुला। वहीं, पिछले कारोबारी दिन शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 16 पैसे की कमजोरी के साथ 71.08 के स्तर पर बंद हुआ था।

सेंसेक्स के 30 में से 12 इंडेक्स तेजी के साथ हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं जबकि 18 इंडेक्स गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। गौरतलब है कि बीते कारोबारी दिन शुक्रवार को शेयर बाजार सपाट स्तर पर बंद हुआ था। सेंसेक्स 12.81 अंक यानी 0.03 फीसदी की बढ़त के बाद 41,945.37 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 3.15 अंक यानी 0.03 फीसदी की गिरावट के बाद 12,352.35 के स्तर पर बंद हुआ था। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement