Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. Share Market Today: शेयर बाजारों की मिली-जुली शुरुआत, सेंसेक्स-निफ्टी में मामूली तेजी

Share Market Today: शेयर बाजारों की मिली-जुली शुरुआत, सेंसेक्स-निफ्टी में मामूली तेजी

शुरुआती कारोबार में शुक्रवार को शेयर बाजारों में मिला जुला रुख देखा गया। सेंसेक्स और निफ्टी शुरु में सकारात्मक रुख के साथ चढ़कर खुले, लेकिन सुबह के कारोबार में इनमें गिरावट का रुख जारी है।

Written by: India TV Business Desk
Updated : December 06, 2019 11:36 IST
Sensex- India TV Paisa

Sensex

नई दिल्ली। शुरुआती कारोबार में शुक्रवार को शेयर बाजारों में मिला जुला रुख देखा गया। सेंसेक्स और निफ्टी शुरु में सकारात्मक रुख के साथ चढ़कर खुले, लेकिन सुबह के कारोबार में इनमें गिरावट का रुख जारी है। इसकी प्रमुख वजह निवेशकों का घरेलू संकेतों से आगे बढ़कर सकारात्मक वैश्विक धारणा को देखना है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 172.54 अंकों की बढ़त के साथ 40.952.13 पर खुला तो वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 28.95 अंक जोड़कर 12,047.35 अंकों पर खुला। 

निवेशकों को अमेरिका-चीन के बीच व्यापार समझौते को लेकर नए संकेतों का इंतजार है। वहीं रिजर्व बैंक के नीतिगत दर को 5.15 प्रतिशत पर अपरिवर्तित रखने से भी बाजार प्रभावित हुआ है। गुरुवार को रिजर्व बैंक ने ना सिर्फ नीतिगत दर को अपरिवर्तित रखा बल्कि भविष्य में भी अपना रुख उदार बनाए रखने की बात कही।

बीएसई का  सेंसेक्स 103.13 अंक चढ़कर 40,882.72 अंक पर खुला। लेकिन 10 बजकर 40 मिनट पर इसमें 40,787.98 अंक पर कारोबार चल रहा है। बृहस्पतिवार को यह 47,779.59 अंक पर बंद हुआ था। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 22.50 अंक बढ़कर 12,040.90 अंक पर खुला। लेकिन 10 बजकर 45 मिनट पर इसमें 12,016.05 अंक पर कारोबार हो रहा है। यह पिछले बंद 12,018.40 अंक से नीचे है। 

शुरुआती कारोबार में एशियन पेंट्स, टाटा स्टील, कोटक बैंक, सन फार्मा, रिलायंस, हीरो मोटो कॉर्प, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फाइनेंस, पावर ग्रिड के साथ-साथ मारुति और एयरटेल के शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है जबकि इनफोसिस, एलटी, इंडसंड बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, बजाज ऑटो, टीसीएस, आईटीसी, टाटा मोटर्स के शेयरों में गिरावट देखी जा रही है।

शुरुआती कारोबार में रुपया 71.30 के सामान्य स्तर पर खुला

भारतीय रिजर्व बैंक के नीतिगत दर को अपरिवर्तित रखने के अगले दिन शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया में ज्यादा उतार-चढ़ाव नहीं देखा गया और यह 71.30 के सामान्य स्तर पर खुला। गुरुवार को रिजर्व बैंक ने नीतिगत रेपो दर को 5.15 प्रतिशत पर अपरिवर्तित रखने की घोषणा की और भविष्य में अर्थव्यवस्था को समर्थन देने के लिए अपने रुख को उदार बनाए रखने के लिए भी कहा है।

मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि बाजार में निवेशकों को अमेरिका-चीन के बीच व्यापार समझौते पर नए संकेत मिलने का इंतजार है। इसके चलते घरेलू मुद्रा में कारोबार सीमित दायरे में चल रहा है। इसके अलावा कच्चे तेल की कीमतों में नरमी और विदेशी निवेश के प्रवाह से भी रुपये को समर्थन मिला है। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपया 71.30 पर खुला। शुरुआती कारोबार में इसमें 71.27 से 71.34 रुपये प्रति डॉलर के बीच कारोबार चल रहा है। गुरुवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 71.29 पर बंद हुआ था। इस बीच ब्रेंट कच्चा तेल 0.46 प्रतिशत गिरकर 63.10 डॉलर प्रति बैरल पर चल रहा है। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement