Friday, September 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. शेयर बाजार में बड़ी गिरावट पर स्टॉक में 'एवरेजिंग' करना फायदेमंद, लेकिन ये गलती करेंगे तो होगा बड़ा नुकसान

शेयर बाजार में बड़ी गिरावट पर स्टॉक में 'एवरेजिंग' करना फायदेमंद, लेकिन ये गलती करेंगे तो होगा बड़ा नुकसान

एवरेजिंग करते वक्त कंपनी की बैलेंस शीट, कारोबारी मॉडल, वैल्यूएशन और आउटलुक जरूर देखें। ऐसा नहीं कि आप जिस भाव पर एवरेजिंग कर रहे हैं, उस भाव पर भी वह स्टॉक महंगा है।

Edited By: Alok Kumar @alocksone
Published on: August 07, 2024 7:35 IST
Averaging in stocks - India TV Paisa
Photo:FILE स्टॉक में 'एवरेजिंग'

अमेरिका में मंदी की आहट और दुनियाभर में जियो-पॉलिटिकल टेंशन बढ़ने से ग्लोबल स्टॉक मार्केट में बड़ी गिरावट है। भारतीय शेयर बाजार भी इससे अछूता नहीं है। भारतीय बाजार में भी पिछले तीन दिनों में बड़ी गिरावट आई है और निवेशकों के लाखों करोड़ रुपये डूब गए हैं। हालांकि, जब भी बाजार में बड़ी गिरावट आती है तो स्टॉक में 'एवरेजिंग' करने का सुनहरा मौका है। एवरेजिंग से मतलब है कि आपके पोर्टफोलियो में जो स्टॉक हैं, उसी शेयर को कम भाव पर खरीद कर एड करना। एवरेजिंग से निवेशकों को शेयरों की कुल लागत कम करने में मदद मिलती है। इससे उस शेयर में तेजी लौटने पर उन्हें जल्द अच्छा मुनाफा हो जाता है। आइए जानते हैं कि एवरेजिंग कब करना चाहिए और किन बातों का ख्याल रखना चाहिए। 

अच्छी कंपनी के स्टॉक में ही एवरेजिंग करें 

मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि बाजार में जब गिरावट आती है तो सभी स्टॉक टूटते हैं लेकिन तेजी आने पर सभी स्टॉक नहीं चलते। इसलिए एवरेजिंग करने वक्त आपको पता होना चाहिए कि आपके पोर्टफोलियो में कौन अच्छा और कौन बुरा स्टॉक है। अगर आप कमजोर स्टॉक में एवरेजिंग करेंगे तो आपका पैसा फंस जाएगा। इसलिए एवरेजिंग करते वक्त कंपनी की बैलेंस शीट, कारोबारी मॉडल, वैल्यूएशन और आउटलुक जरूर देखें। ऐसा नहीं कि आप जिस भाव पर एवरेजिंग कर रहे हैं, उस भाव पर भी वह स्टॉक महंगा है। अगर ऐसा हुआ तो वह शेयर और टूट कर नीचे आ सकता है। यानी आपका नुकसान बढ़ जाएगा। इसलिए कंपनी का फंडामेंटल को देखकर ही एवरेजिंग करना फायदेमंद होता है। 

एवरेजिंग में जोखिम भी बहुत

एवरेजिंग जोखिम भरा हो सकता है क्योंकि शेयर की कीमत में गिरावट कंपनी के भीतर चल रहे घटनाक्रमों का संकेत दे सकती है जो तुरंत स्पष्ट नहीं होते हैं। अगर बाजार ने नकारात्मक घटनाक्रमों को सही ढंग से ध्यान में रखा है, तो अतिरिक्त शेयर खरीदने से अधिक नुकसान हो सकता है। कभी-कभी शेयर अत्यधिक कीमतों तक बढ़ जाती हैं, और जब वे 20 या 30 प्रतिशत तक करेक्ट हो जाते हैं। आपको वो सस्ते लगने लगते हैं लेकिन उनकी कीमत कमाई के आधार पर महंगे हो सकते हैं। इसलिए एवरेजिंग करते वक्त काफी सावधानी बरतनी चाहिए। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement