Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. Closing Bell:सपाट बंद हुआ शेयर बाजार, निफ्टी रिकॉर्ड हाई को छूकर लौटा, सेंसेक्स में मामूली बढ़त

Closing Bell:सपाट बंद हुआ शेयर बाजार, निफ्टी रिकॉर्ड हाई को छूकर लौटा, सेंसेक्स में मामूली बढ़त

एनएसई निफ्टी 1 अंक ऊपर 24,836 पर बंद हुआ। इंडेक्स 25,000 से मात्र 0.25 अंक पीछे 24,999.75 के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया। व्यापक सूचकांकों में मिड-कैप शेयरों ने दूसरों से बेहतर प्रदर्शन किया।

Edited By: Sourabha Suman @sourabhasuman
Published : Jul 29, 2024 16:15 IST, Updated : Jul 29, 2024 16:28 IST
निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स ने 58,455.10 के नए रिकॉर्ड उच्च स्तर को छुआ। - India TV Paisa
Photo:FILE निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स ने 58,455.10 के नए रिकॉर्ड उच्च स्तर को छुआ।

घरेलू शेयर बाजार ने सोमवार को रिकॉर्ड ऊंचाई पर खुलने के बाद अपनी गति खो दी और कारोबार के आखिर में सपाट नोट पर बंद हुए। बीएसई सेंसेक्स 23 अंक ऊपर 81,356 पर बंद हुआ। शुरुआती कारोबार के दौरान इंडेक्स ने 81,908.43 का सर्वकालिक उच्च स्तर छुआ। एनएसई निफ्टी 1 अंक ऊपर 24,836 पर बंद हुआ। इंडेक्स 25,000 से मात्र 0.25 अंक पीछे 24,999.75 के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया। निफ्टी 50 पर लिस्टेड 50 शेयरों में से 25 शेयर भारती एयरटेल, टाइटन, सिप्ला, आईटीसी और टाटा कंज्यूमर के साथ सबसे अधिक गिरावट के साथ बंद हुए। इसके विपरीत, 25 शेयर ऊपर बंद हुए, जबकि डिवीज लैब्स, बीपीसीएल, लार्सन एंड टूब्रो, बजाज फिनसर्व और महिंद्रा एंड महिंद्रा ने बढ़त जारी रखी।

इन सेक्टोरल इंडेक्स में बढ़त

खबर के मुताबिक, व्यापक सूचकांकों में मिड-कैप शेयरों ने दूसरों से बेहतर प्रदर्शन किया। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स ने 58,455.10 के नए रिकॉर्ड उच्च स्तर को छुआ। सूचकांक 1.03 प्रतिशत की बढ़त के साथ 58,364.65 पर बंद हुआ। साथ ही निफ्टी स्मॉलकैप इंडेक्स भी 1 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुआ। दूसरे सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो इनमें पीएसयू बैंक, मीडिया और रियल्टी सूचकांकों में 2.25 प्रतिशत की तेजी के साथ बढ़त दर्ज की गई, जबकि एफएमसीजी, आईटी और चुनिंदा वित्तीय सेवाओं में गिरावट दर्ज की गई।

निवेशकों की कमाई रही शानदार

बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का कुल बाजार पूंजीकरण पिछले सत्र के लगभग ₹457 लाख करोड़ से बढ़कर लगभग ₹460 लाख करोड़ हो गया। इससे निवेशक एक ही सत्र में करीब ₹3 लाख करोड़ रुपये के साथ अमीर हो गए। ग्लोबल कॉम्पिटीटर्स का रुख काफी हद तक पॉजिटिव रहा, जबकि निवेशक इस सप्ताह यूडी फेडरल रिजर्व, बैंक ऑफ इंग्लैंड (बीओई) और बैंक ऑफ जापान (बीओजे) की नीति बैठक के नतीजों का इंतजार कर रहे हैं। उम्मीद है कि अमेरिकी फेड 31 जुलाई को ब्याज दरें स्थिर रखेगा, लेकिन सितंबर में अपनी अगली नीति बैठक में दरों में कटौती का संकेत दे सकता है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement