Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. WhatsApp-Telegram स्टॉक मार्केट स्कैम के शिकार तो नहीं हो रहे आप! ऐसे करें अपनी सुरक्षा

WhatsApp-Telegram स्टॉक मार्केट स्कैम के शिकार तो नहीं हो रहे आप! ऐसे करें अपनी सुरक्षा

इन दिनों व्हाट्सऐप और टेलीग्राम जैसे प्लेटफॉर्म पर धोखेबाज अपनी ठगी के कारोबार में भी जुटे हुए हैं। ये धोखेबाज व्हाट्सऐप या टेलीग्राम के ज़रिए लोगों से संपर्क करते हैं। उन्हें इक्विटी मार्केट में आकर्षक निवेश का ऑफर देते हैं।

Written By: Sourabha Suman @sourabhasuman
Published : Jul 09, 2024 13:23 IST, Updated : Jul 09, 2024 13:23 IST
निवेशकों को अपनी कमज़ोरी को पहचानना चाहिए।- India TV Paisa
Photo:INDIA TV निवेशकों को अपनी कमज़ोरी को पहचानना चाहिए।

घरेलू शेयर बाजार की पिछले काफी समय से बेहतर स्थिति को देखते हुए नए निवेशक भी इस तरफ रुख कर रहे हैं। इनमें से कई निवेशक हाई रिटर्न के चक्कर में इक्विटी में अपना हाथ आजमा रहे हैं। इसी उत्साह के बीच इन दिनों व्हाट्सऐप और टेलीग्राम जैसे प्लेटफॉर्म पर धोखेबाज अपनी ठगी के कारोबार में भी जुटे हुए हैं। ये धोखेबाज व्हाट्सऐप या टेलीग्राम के ज़रिए लोगों से संपर्क करते हैं। उन्हें इक्विटी मार्केट में आकर्षक निवेश का ऑफर देते हैं। वह अपनी विश्वसनीयता बढ़ाने के लिए,एक प्रतिष्ठित निवेश फर्म जैसा दिखने वाला एक नकली मोबाइल ऐप उपलब्ध कराते हैं। इसमें निवेश करने के लिए राजी किया जाता है। भ्रम को मज़बूत करने के लिए धोखेबाज कमाई का संकेत देते हुए एक फ़र्जी प्रॉफिट डिटेल दिखाते हैं और पैसे निकालने की कोशिश करते हैं। ऐसे में निवेशकों को अपनी कमज़ोरी को पहचानना चाहिए और खुद को बचाने के लिए कदम उठाने चाहिए।

स्कैम से खुद को ऐसे बचाएं

अवास्तविक हाई रिटर्न को लेकर रहे सतर्क

व्हाट्सऐप या टेलीग्राम पर जब आपको कम समय में अपने पैसे को दोगुना या तिगुना करने का वादा किया जाता हो, तो सतर्क हो जाएं। एक निवेशक के रूप में, आपको अपने लालच पर कंट्रोल रखना चाहिए। कुछ रिसर्च मुताबिक, शेयर बाजार में आम तौर पर तीन से पांच सालों में औसतन 12% से 15% रिटर्न मिलता है। ऐसे में हाई और गारंटी रिटर्न का वादा करने पर आपको सावधान होने की जरूरत है।

सेबी/आरबीआई लाइसेंस वेरिफाई करें

अनचाहे निवेश सलाह से सावधान रहें। आपको हमेशा वित्तीय सुझाव देने वाले किसी भी व्यक्ति की क्रेडिट वेरिफाई करनी चाहिए। अगर आप फाइनेंस से जुड़े व्हाट्सऐप ग्रुप में हैं, तो एडमिन का रजिस्ट्रेशन नंबर डिमांड करें और इसे सेबी या दूसरी संबंधित अधिकारियों से वेरिफाई करें। व्हाट्सऐप या ट्रूकॉलर पर वेरिफाइड अकाउंट से अटैच रहें।

व्हाट्सएप या टेलीग्राम ग्रुप से सावधान रहें

स्कैमर्स अक्सर शेयर बाजार के व्हाट्सएप ग्रुप का इस्तेमाल शेयर बाजार के विशेषज्ञ के रूप में करते हैं, और अपने साथियों की मदद से सफलता की झूठी कहानियां शेयर करते हैं। Groww के मुताबिक, इन ग्रुप में शेयर किए गए लिंक अक्सर फ़िशिंग स्कैम की ओर ले जाते हैं जो बैंक अकाउंट साफ कर देते हैं। संदिग्ध लिंक पर क्लिक करने या व्हाट्सऐप मैसेज के जरिये भेजे गए अटैचमेंट को खोलने से बचें, भले ही वे किसी परिचित व्यक्ति से आए हों।

नए ऐप या वेबसाइट की जांच करें

किसी भी ऐप के जरिये निवेश से पहले,स्टॉक निवेश ऐप के लिए सेबी लाइसेंस या एनबीएफसी के लिए आरबीआई लाइसेंस की पड़ताल करके इसकी वैधता सुनिश्चित करें। ऐसे APK ऐप डाउनलोड करने से बचें जो Google Play Store या Apple Store पर लिस्टेड नहीं हैं। रिवॉर्ड, लॉटरी, लोन या हाई-रिटर्न निवेश की पेशकश करने वाले अनचाहे संदेशों से सावधान रहें।

पासवर्ड और OTP को सुरक्षित रखें

अपने पासवर्ड समय-समय पर अक्सर बदलते रहें और टू फैक्टर ऑथेन्टिकेटर को एनेबल करें। अपनी वित्तीय जानकारी, पासवर्ड या लॉगिन क्रेडेंशियल कभी भी किसी से शेयर न करें, भले ही रिक्वेस्ट लीगल लग रहा हो। निवेश के लिए सामान्य क्रेडेंशियल का इस्तेमाल करना एक स्कैम (घोटाले) का संकेत हो सकता है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement