Gold Silver Price Today : हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है। घरेलू वायदा भाव भी गिरावट के साथ ट्रेड करते दिखे। एमसीएक्स एक्सचेंज पर 5 अप्रैल 2024 की डिलीवरी वाला सोना 0.11 फीसदी या 75 रुपये की गिरावट के साथ 65,948 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड करता दिखा। इससे पहले दिल्ली के सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोने का भाव 65,650 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा था। सोमवार को वैश्विक बाजार में सोने में मिला-जुला कारोबार देखने को मिला। यूएस फेड द्वारा जून में रेट कट करने की उम्मीदों के चलते सर्राफा बााजार में सोना इस समय उच्च स्तर पर बना हुआ है।
चांदी की कीमतों में भी गिरावट
सोने के साथ ही चांदी की कीमतों (Silver Price Today) में भी सोमवार को गिरावट देखने को मिली है। चांदी की घरेलू वायदा कीमतें शुरुआती कारोबार में लाल निशान पर ट्रेड करती दिखीं। एमसीएक्स एक्सचेंज पर 3 मई 2024 की डिलीवरी वाली चांदी सोमवार सुबह 0.18 फीसदी या 131 रुपये की गिरावट के साथ 74,131 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड करती दिखाई दी।
सोने का वैश्विक भाव
सोने के वैश्विक भाव (Global Gold Price) की बात करें, तो सोमवार सुबह कॉमेक्स पर सोना 0.02 फीसदी या 0.40 डॉलर की गिरावट के साथ 2,185.10 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा। वहीं, सोना हाजिर 0.02 फीसदी या 0.45 डॉलर की बढ़त के साथ 2179.40 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा।
चांदी का वैश्विक भाव
हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार सुबह कॉमेक्स पर चांदी का भाव (Global Silver Price) 0.30 फीसदी या 0.07 डॉलर की गिरावट के साथ 24.48 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा। वहीं, चांदी हाजिर 0.07 फीसदी या 0.02 डॉलर की गिरावट के साथ 24.29 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करती दिखी।