Wednesday, May 01, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. पहले ही दिन 339% का मुनाफा, इस SME IPO ने किया कमाल, मालामाल हुए निवेशक

Maxposure IPO listing : पहले ही दिन 339% का मुनाफा, इस SME IPO ने किया कमाल, मालामाल हुए निवेशक

Maxposure IPO listing : मैक्सपोजर का आईपीओ 339.39 फीसदी के प्रीमियम के साथ 145 रुपये पर लिस्ट हुआ है। आईपीओ में प्राइस बैंड 31-33 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था।

Pawan Jayaswal Edited By: Pawan Jayaswal
Updated on: January 23, 2024 11:08 IST
आईपीओ मार्केट- India TV Paisa
Photo:FREEPIK आईपीओ मार्केट

मैक्सपोजर लिमिटेड के आईपीओ में पैसा लगाने वालों को लिस्टिंड (Maxposure IPO listing) पर जबरदस्त मुनाफा मिला है। कंपनी के शेयर की शेयर मार्केट में बंपर लिस्टिंग हुई है। यह शेयर एनएसई एसएमई पर 339.39 फीसदी के प्रीमियम के साथ 145 रुपये पर लिस्ट हुआ है। जबकि इस शेयर का इश्यू प्राइस सिर्फ 33 रुपये था। यह 20.26 करोड़ का आईपीओ 15 से 17 जनवरी के बीच सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था।  इस एसएमई आईपीओ को साल 2024 में अब तक सबसे अधिक 987.47 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था।हेल्थकेयर कंपनी मेडी असिस्ट का शेयर भी स्टॉक एक्सचेंजों पर प्रीमियम के साथ लिस्ट हुआ है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर कंपनी का शेयर 11.2 फीसदी प्रीमियम पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर 10 फीसदी प्रीमियम पर लिस्ट हुआ है।

निवेशकों से मिला बंपर रिस्पांस

कंपनी को 40.68 लाख शेयरों की तुलना में 401.70 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां मिली थीं। इस आईपीओ का एनआईआई कोटा सबसे अधिक 1947.55 गुना सब्सक्राइब हुआ था। वहीं, रिटेल कैटेगरी 1034.23 गुना सब्सक्राइब हुई थी। इसके अलावा क्यूआईबी कोटा 163.35 गुना सब्सक्राइब हुआ था।

31-33 रुपये था आईपीओ प्राइस बैंड

मैक्सपोजर के आईपीओ में 10 रुपये फेस वैल्यू वाले 61,40,000 इक्विटी शेयरों का फ्रेश इश्यू आया था। यह आईपीओ केवल फ्रेश इश्यू आईपीओ था। आईपीओ में प्राइस बैंड 31-33 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था। इस आईपीओ में एक लॉट 4000 शेयरों का था। यानी निवेशक न्यूनतम 1,24,000 रुपये की बोली लगा सकते थे।

क्या करती है कंपनी

मैक्सपोजर डाइवर्स न्यू एज मीडिया एंड एंटरटेनमेंट कंपनी है। यह विभिन्न डिस्ट्रीब्यूशन प्लेटफॉर्म्स पर 360 डिग्री सर्विसेज प्रोवाइड कराती है। यह कंपनी कस्टम सोल्यूशंस, एडवर्टाइजिंग, कंटेंट मार्केटिंग, टेक्नोलॉजी और इन-फ्लाइट एंटरटेनमेंट में विशेषज्ञता रखती है।

लिस्टिंग के बाद दिखी मुनाफावसूली

हालांकि, लिस्टिंग के बाद मैक्सपोजर के शेयर में मुनाफावसूली देखने को मिली। इससे यह शेयर 5 फीसदी या 7.25 रुपये गिरकर 137.75 रुपये पर आ गया।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement