Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. पिछले दो महीनों में निफ्टी में हुई सबसे बड़ी तेजी, आईटी इंडेक्स 4 प्रतिशत बढ़ा, जानें अब आगे क्या?

पिछले दो महीनों में निफ्टी में हुई सबसे बड़ी तेजी, आईटी इंडेक्स 4 प्रतिशत बढ़ा, जानें अब आगे क्या?

एसए ऑनलाइन के संस्थापक और सीईओ श्रेय जैन का कहना है कि यह पिछले दो महीने में निफ्टी के लिए सबसे अच्छा हफ्ता था। अमेरिका में आर्थिक आंकड़े अच्छे आने से बाजार को सहारा मिल रहा है और इस कारण निफ्टी और सेंसेक्स भी ऑल-टाइम पर बंद हुए।

Edited By: Alok Kumar @alocksone
Published : Aug 31, 2024 14:08 IST, Updated : Aug 31, 2024 14:08 IST
Share Market in bull run- India TV Paisa
Photo:FILE शेयर मार्केट में तेजी

भारतीय शेयर बाजार के लिए बीता हफ्ता काफी शानदार रहा। मजबूत वैश्विक और घरेलू संकेतों के कारण बाजार में तेजी का ट्रेंड जारी रहा। शुक्रवार को निफ्टी 83.95 अंक या 0.33 प्रतिशत की तेजी के साथ 25,235.90 और सेंसेक्स 0.28 प्रतिशत या 231.16 अंक की तेजी के साथ 82,365.77 पर बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ने क्रमश: 82,637 और 25,268 का नया ऑल-टाइम हाई बनाया। निफ्टी के लिए यह लगातार 12वां और सेंसेक्स के लिए 9 वां सत्र था, जब दोनों मुख्य सूचकांकों में बढ़त देखी गई।

सरकारी बैंकों ने निराशा किया 

बीते हफ्ते नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) दोनों ने करीब 1.6 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। सेक्टर आधार पर पिछले हफ्ते निफ्टी आईटी (4.2 प्रतिशत), निफ्टी रियल्टी (3.33 प्रतिशत), निफ्टी फार्मा (3.02 प्रतिशत), निफ्टी ऑयल एंड गैस (2.25 प्रतिशत), निफ्टी फाइनेंस (1.65 प्रतिशत), निफ्टी मीडिया (1.65 प्रतिशत), निफ्टी मेटल (1.36 प्रतिशत), निफ्टी ऑटो (1.33 प्रतिशत), निफ्टी एनर्जी (1.03 प्रतिशत) और निफ्टी बैंक (0.74 प्रतिशत) का रिटर्न दिया है। इस दौरान निफ्टी एफएमसीजी (0.29 प्रतिशत) और निफ्टी पीएसयू बैंक (0.53 प्रतिशत) ने नकारात्मक रिटर्न दिया है।

इन स्टॉक्स में रही शानदार तेजी 

निफ्टी में एलटीआई माइंडट्री (9.1 प्रतिशत), बजाज फिनसर्व (8.7 प्रतिशत), बजाज फाइनेंस (6.9 प्रतिशत), एचसीएल टेक्नोलॉजीज (5.5 प्रतिशत), भारती एयरटेल (5.5 प्रतिशत), सिप्ला (5.1 प्रतिशत), विप्रो (5.1 प्रतिशत), डिविस लेबोरेटरीज (4.9 प्रतिशत) और बजाज ऑटो (4.7 प्रतिशत) के रिटर्न के साथ टॉप गेनर्स थे। कोल इंडिया (2.6 प्रतिशत), कोटक महिंद्रा बैंक (2.1 प्रतिशत), ग्रासिम इंडस्ट्रीज (1.8 प्रतिशत), हिंदुस्तान यूनिलिवर (1.3 प्रतिशत), नेस्ले इंडिया (1.1 प्रतिशत), टाटा स्टील ( 0.9 प्रतिशत) और एशियन पेंट्स (0.9 प्रतिशत) गिरावट के साथ टॉप लूजर्स थे।

अब आगे कैसी रहेगी बाजार की चाल?

एसए ऑनलाइन के संस्थापक और सीईओ श्रेय जैन का कहना है कि यह पिछले दो महीने में निफ्टी के लिए सबसे अच्छा हफ्ता था। अमेरिका में आर्थिक आंकड़े अच्छे आने से बाजार को सहारा मिल रहा है और इस कारण निफ्टी और सेंसेक्स भी ऑल-टाइम पर बंद हुए। छोटी अवधि में बाजार में तेजी जारी रह सकती है। अगर बैंकिंग स्टॉक्स में खरीदारी आती है तो बाजार में ब्रेकआउट देखने को मिल सकता है। फिलहाल गिरावट पर खरीदारी सही रणनीति रहेगी।

इनपुट: आईएएनएस

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement