Saturday, April 27, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. Paytm के शेयर में जबरदस्त 5% का उछाल, शेयर का भाव 722 रुपये के पार पहुंचा, जानें तेजी की वजह

Paytm के शेयर में जबरदस्त 5% का उछाल, शेयर का भाव 722 रुपये के पार पहुंचा, जानें तेजी की वजह

गोल्डमैन सैक्स ने पेटीएम के शेयर के लिए 12 महीने का टारगेट प्राइस 1,150 रुपये सेट किया है। गोल्डमैन सैक्स के विश्लेषकों ने कहा, हम अपनी खरीद रेटिंग पर डटे हुए हैं।

Alok Kumar Edited By: Alok Kumar @alocksone
Published on: May 08, 2023 13:01 IST
पेटीएम- India TV Paisa
Photo:PTI पेटीएम

पेमेंट वॉलेट एप वन 97 कम्युनिकेशंस (पेटीएम) के शेयर में आज जरबदस्त तेजी देखी जा रही है। कंपनी का शेयर 5.2% चढ़कर 722 रुपये के पार निकल गया है। मार्केट एक्सपर्ट शेयर का भाव 1000 रुपये के पार जाने का अनुमान लगा रहे हैं। ऐसे में क्या वजह है कि पेटीएम के शेयरों में इतनी बड़ी तेजी आई है। आइए जानते हैं...

कंपनी का नुकसान घटा, इसलिए लौटी तेजी

पेटीएम का घाटा मार्च में समाप्त चौथी तिमाही में घटकर 167.5 करोड़ रुपये रह गया है। वहीं, एक साल पहले की अवधि में यह 762.5 करोड़ रुपये था। परिचालन से समेकित राजस्व Q4FY22 में 1,540.9 करोड़ रुपये से Q4FY23 में 51.5% बढ़कर 2,334.5 करोड़ रुपये हो गया। जानकारों का कहना है कि घाटा घटने से कंपनी जल्द मुनाफे में आ सकती है। इसके चलते पेटीएम के शेयर पिछले एक साल में 11.5% और पिछले एक महीने में 27% उछल गया है। आपको बता दें कि पेटीएम का आईपीओ  2,080-2,150 रुपये में आया था। उसके बाद शेयर में 70 फीसदी की गिरावट आ गई थी, जिससे इसमें निवेश करने वाले निवेशकों को भारी नुकसान हुआ था। 

गोल्डमैन सैक्स ने 1150 रुपये का टारगेट प्राइस सेट किया 

गोल्डमैन सैक्स ने पेटीएम के शेयर के लिए 12 महीने का टारगेट प्राइस 1,150 रुपये सेट किया है। गोल्डमैन सैक्स के विश्लेषकों ने कहा, हम अपनी खरीद रेटिंग पर डटे हुए हैं। हम मानते हैं कि पेटीएम की मौजूदा शेयर कीमत भारत के सबसे बड़े और सबसे लाभदायक फिनटेक प्लेटफार्मों में से एक है। वहीं, मोतीलाल ओसवाल ने पेटीएम के शेयर के लिए 900 रुपये का लक्ष्य दिया है। सिटी ने पेटीएम के शेयरों के लिए 1144 रुपये का टारगेट प्राइस सेट किया है। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement